सोनिया गांधी पर एक और FIR, इस राज्य में भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पीएम केयर्स फंड को लेकर लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। विपक्षी पार्टी इस फंड की रकम के बारे में पारदर्शिता का अभाव होने की बात कह रही है और इस फंड का ऑडिट कराने की मांग कर रही।

Avatar Written by: May 23, 2020 12:02 pm
sonia gandhi

नई दिल्ली। एक भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ‘पीएम केयर्स फंड’ को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पटना के कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दिलीप सिंह उर्फ पंकज सिंह ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पीएम केयर्स फंड के बारे में ट्वीट के जरिये भ्रम फैला रही हैं तथा लोगों को भड़का रही हैं।

Sonia gandhi
कंकड़बाग थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंकज सिंह के लिखित बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

PM cares Fund Modi
भाजपा के मीडिया प्रभारी रह चुके पंकज के अधिवक्ता रत्नेश कुमार ने बताया कि लिखित बयान में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आधारहीन आरोप लगाकर लोगों के बीच अविश्वास पैदा करने का प्रयास किया है। यह लोगों को भड़काने और वर्ग या समुदाय के खिलाफ अपराध करने के लिए उकसाने की कोशिश है।

इससे पहले कर्नाटक के शिमोगा जिले में भी सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर पीएम केयर्स फंड को लेकर गलत जानकारी प्रसारित की है।

sonia-gandhi

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पीएम केयर्स फंड को लेकर लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। विपक्षी पार्टी इस फंड की रकम के बारे में पारदर्शिता का अभाव होने की बात कह रही है और इस फंड का ऑडिट कराने की मांग कर रही।

Latest