newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नोएडा के ईएसआईसी अस्पताल में लगी आग, मरीजों को बाहर निकाला

अधिकारी ने कहा कि अस्पताल की सात मंजिला इमारत के बेसमेंट में रखी एक बैटरी में आग लगने से यह दुर्घटना घटी। उन्होंने कहा, “शुरुआत में यह शॉर्ट सर्किट लगा।” अधिकारी ने कहा कि मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां भेज दी गई हैं।

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 24 में स्थित एक ईएसआईसी अस्पताल में गुरुवार को आग लग गई, जिसके बाद मरीजों और डॉक्टरों को निकाला गया। नोएडा के एक दमकल अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “ईएसआईसी अस्पताल में आग लगने की सूचना हमें सुबह 9.40 बजे मिली।”

ESIC hospital

अस्पताल में बचाव अभियान जारी था और अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अधिकारी ने कहा कि अस्पताल की सात मंजिला इमारत के बेसमेंट में रखी एक बैटरी में आग लगने से यह दुर्घटना घटी। उन्होंने कहा, “शुरुआत में यह शॉर्ट सर्किट लगा।” अधिकारी ने कहा कि मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां भेज दी गई हैं।

नोएडा से पहले दिल्ली के पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग बुझाने की कोशिश जारी है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई।