newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vaishno Devi Fire : वैष्णो देवी मंदिर के पास जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू, यात्रा प्रभावित नहीं

Vaishno Devi Fire: जून के महीने में भी जम्मू के वैष्णो देवी भवन मंदिर में आग लगने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया था। ये आग ता वैष्णो देवी भवन में कैश काउंटिंग एरिया में लग गई थी। उस वक्त माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से इसे लेकर जानकारी दी गई थी कि शाम चार बजे भवन में आग लगी थी जिसपर शाम 4.25 बजे तक काबू पा लिया गया था।

नई दिल्ली। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) मंदिर के पास भीषण आग लग गई। हालांकि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें, घटना को लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जानकारी दी है। बोर्ड का कहना है कि श्राइन वन क्षेत्र में मंगलवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। मंदिर की यात्रा पर इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ है। यात्रा पहले की तरह जारी है।

vashno devi..

आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं

खबरों की मानें, तो जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)की प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वतों के पास ये आग जंगल में लगी थी। अभी साल का आखरी महीना है और ठंड के वक्त लोग ज्यादातर माता के दर्शन करने आते हैं। आग लगने की खबर के बाद यात्रा के लिए आ रहे लोगों में चिंता बढ़ गई थी। हालांकि श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने इसे लेकर बताया कि ये आग दूर पहाड़ी पर लगी है। इससे (आग) मंदिर दर्शन के लिए आ रहे लोगों की यात्रा पर किसी तरह की कोई असर नहीं हुआ हैं लेकिन ये आग लगी कैसे इसे लेकर अभी कोई सूचना नहीं मिल पा रही है।

जून में भी लगी थी आग

इससे पहले जून के महीने में भी जम्मू के वैष्णो देवी भवन मंदिर में आग लगने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया था। ये आग ता वैष्णो देवी भवन में कैश काउंटिंग एरिया में लग गई थी। उस वक्त माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से इसे लेकर जानकारी दी गई थी कि शाम चार बजे भवन में आग लगी थी जिसपर शाम 4.25 बजे तक काबू पा लिया गया था।