newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bathinda Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा में सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला, 4 के हताहत होने की खबर

पंजाब के बठिंडा सैन्य प्रतिष्ठान पर आज तड़के हमले की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि तड़के करीब 4.35 बजे सैन्य इलाके में फायरिंग हुई। इसमें अब तक 4 के हताहत होने की बात सामने आई है। सैन्य प्रतिष्ठान में अभी क्विक रिएक्शन टीमें एक्टिवेट की गई हैं। पूरे इलाके को सील किया गया है।

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा सैन्य प्रतिष्ठान पर आज तड़के हमले की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि तड़के करीब 4.35 बजे सैन्य इलाके में फायरिंग हुई। इसमें अब तक 4 के हताहत होने की बात सामने आई है। सैन्य प्रतिष्ठान में अभी क्विक रिएक्शन टीमें एक्टिवेट की गई हैं। पूरे इलाके को सील किया गया है। बठिंडा के एसएसपी ने इस घटना के आतंकी हमला होने से फिलहाल इनकार कर दिया है। न्यूज चैनल आजतक ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सादे कपड़े में एक शख्स ने फायरिंग की। कुछ दिन पहले सैन्य कैंप से एक इंसास रायफल भी गायब हुई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हुए हमले के बारे में सेना से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इससे  पहले पठानकोट में भी पाकिस्तानी आतंकियों ने एयरबेस पर हमला किया था। तब कई जवान और अफसर शहीद हुए थे।

इससे पहले 2 जनवरी 2016 को पंजाब के ही पठानकोट में एयरबेस पर जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों ने हमला किया था। इन हमलावरों को 65 घंटे तक चले ऑपरेशन में ढेर किया गया था। पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकी दिसंबर 2015 में पाकिस्तान से भारत में घुसे थे। वे तड़के 3.30 बजे पठानकोट एयरबेस में घुसे थे। हमले में एयरबेस के 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। फायरिंग में 37 अन्य घायल भी हुए थे। इसके बाद भारत ने संयुक्त जांच के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अफसरों को भी बुलाया था। आज हुए हमले को आतंकी हमला नहीं माना गया है।