newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahadev Betting App: महादेव सट्टा एप मामले में ईडी की कार्रवाई तेज, बॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउस पर मारा छापा, रणबीर कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारों को पहले भेजा था नोटिस

मायानगरी के अंधेरी इलाके में कुरैशी प्रोडक्शंस के परिसर समेत 6 जगह ईडी ने छापा मारा। कुरैशी प्रोडक्शंस को अंडरवर्ल्ड से फाइनेंस मिलने का मामला इस छापे की वजह बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक कुरैशी प्रोडक्शंस को चलाने वाले वसीम कुरैशी और तबस्सुम कुरैशी हैं। वसीम का लेन-देन भी ईडी खंगाल रही है।

मुंबई। महादेव सट्टा एप मामले में ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक ईडी के अफसरों ने शुक्रवार को मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस पर छापा मारा। न्यूज चैनल के मुताबिक मायानगरी के अंधेरी इलाके में कुरैशी प्रोडक्शंस के परिसर समेत 6 जगह ईडी ने छापा मारा। कुरैशी प्रोडक्शंस को अंडरवर्ल्ड से फाइनेंस मिलने का मामला इस छापे की वजह बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक कुरैशी प्रोडक्शंस को चलाने वाले वसीम कुरैशी और तबस्सुम कुरैशी हैं। ईडी के अफसरों ने वसीम कुरैशी से पूछताछ की और प्रोडक्शन हाउस के लेन-देन की पड़ताल की गई।

mahadev betting

कुरैशी प्रोडक्शंस के मालिक वसीम कुरैशी की सभी विदेश यात्राओं की जांच भी ईडी कर रही है। जानकारी के मुताबिक कुरैशी प्रोडक्शंस एक क्षेत्रीय भाषा में बड़े बॉलीवुड स्टार को लेकर ऐतिहासिक फिल्म बना रहा है। इस फिल्म को बड़े बजट का बताया जा रहा है। न्यूज चैनल ने ईडी सूत्रों के हवाले से बताया है कि कुरैशी प्रोडक्शंस को फिल्म बनाने के लिए महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से पैसा मिला। महादेव सट्टा एप मामले में पहली बार किसी बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस पर ईडी ने छापा मारा है। इससे पहले ईडी ने बॉलीवुड के एक्टर रणबीर कपूर, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, कॉमेडी शो करने वाले कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हिना खान और हुमा कुरैशी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। रणबीर कपूर ने ईडी के सामने पेश होने के लिए 1 हफ्ते का वक्त मांगा है।

kapil sharma ranbir kapoor shraddha kapoor

महादेव सट्टा एप के मालिक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं। दुबई में सौरभ चंद्राकर की शादी हुई थी। ईडी के मुताबिक इस शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए और हवाला के जरिए पेमेंट किया गया। सौरभ चंद्राकर की शादी में तमाम फिल्मी सितारे भी परफॉर्म करने गए थे। अब ईडी ये जांच कर रही है कि इन फिल्मी सितारों को हवाला के जरिए पैसा मिला या नहीं। ईडी इससे पहले महादेव सट्टा एप के मामले में देश के कई जगह 40 से ज्यादा जगह छापे मार चुका है।