newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिल में हुई फायरिंग, घटना से मची अफरा-तफरी

UP Election 2022: ओवैसी ने घटना की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, ”कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।”

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन यानी AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर फायरिंग का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने अपनी गाड़ी की फोटो भी साझा की है। ओवैसी का कहना है कि जब वे आज मेरठ में चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली जा रहे थे तब छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त उनके साथ एआईएमआईएम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

ओवैसी ने घटना की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, ”कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।”

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, जबकि सात मार्च को सातवें और आखिरी चरण का वोटिंग होगी। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।