
पटना। बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के ताजा बयान से राज्य की सियासत में घमासान मचने के आसार तो हैं ही, इसकी गूंज सुदूर तेलंगाना तक सुनाई दे सकती है। दरअसल, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को सांप्रदायिक बताया है। जबकि, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार चला रहे सीएम रेवंत रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ के पुल बांधे थे। बिहार में इसी साल चुनाव हैं और अखिलेश प्रसाद सिंह के बयान पर एआईएमआईएम की ओर से पलटवार के पूरे आसार हैं।
Bihar Election News: INDIA गठबंधन में अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की एंट्री मुश्किल लग रही है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि कांग्रेस का ऐसी किसी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा. #congress #owaisi #aimim… pic.twitter.com/gFKcDQd113
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) July 16, 2025
वैसे देखा जाए तो कांग्रेस और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी में हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहा है। कांग्रेस के तमाम नेता कई बार ओवैसी की एआईएमआईएम को बीजेपी का ‘बी’ टीम बताते रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा है जब कांग्रेस के किसी राज्य के वरिष्ठ नेता ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सांप्रदायिक बता दिया है। जबकि, तेलंगाना में सीएम रेवंत रेड्डी ने ओवैसी की तारीफ की थी। रेवंत रेड्डी ने सितंबर 2024 में ओवैसी की तारीफ करते हुए उनको ऐसा सांसद बताया था, जो गरीबों की बात संसद में उठाते हैं। वहीं, जनवरी 2025 में असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक कार्यक्रम में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की खूब तारीफ की थी।

असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिनों बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के सबसे बड़े नेता लालू यादव को चिट्ठी लिखी थी। ओवैसी ने चिट्ठी में लिखा था कि अगर बीजेपी को बिहार विधानसभा चुनाव में हराना है, तो एआईएमआईएम को भी महागठबंधन में लिया जाए। इस पर लालू यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के पांच विधायक बिहार विधानसभा में चुने गए थे। हालांकि, इनमें से चार लालू यादव की आरजेडी में शामिल हो गए थे। फिलहाल बिहार विधानसभा में एआईएमआईएम के विधायक के तौर पर अख्तरुल ईमान ही बचे हैं। माना जा रहा है कि इस बार भी ओवैसी अपनी पार्टी के प्रत्याशी बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके समेत कई जगह उतारेंगे।