newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Leader Terms AIMIM Of Owaisi As Communal: बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को बताया सांप्रदायिक, जबकि सीएम रेवंत रेड्डी कर चुके हैं तारीफ

Congress Leader Terms AIMIM Of Owaisi As Communal: वैसे देखा जाए तो कांग्रेस और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी में हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहा है। कांग्रेस के तमाम नेता कई बार ओवैसी की एआईएमआईएम को बीजेपी का ‘बी’ टीम बताते रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा है जब कांग्रेस के किसी राज्य के वरिष्ठ नेता ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सांप्रदायिक बता दिया है। जबकि, तेलंगाना की कांग्रेस सरकार के सीएम रेवंत रेड्डी ने उनकी तारीफ की थी।

पटना। बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के ताजा बयान से राज्य की सियासत में घमासान मचने के आसार तो हैं ही, इसकी गूंज सुदूर तेलंगाना तक सुनाई दे सकती है। दरअसल, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को सांप्रदायिक बताया है। जबकि, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार चला रहे सीएम रेवंत रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ के पुल बांधे थे। बिहार में इसी साल चुनाव हैं और अखिलेश प्रसाद सिंह के बयान पर एआईएमआईएम की ओर से पलटवार के पूरे आसार हैं।

वैसे देखा जाए तो कांग्रेस और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी में हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहा है। कांग्रेस के तमाम नेता कई बार ओवैसी की एआईएमआईएम को बीजेपी का ‘बी’ टीम बताते रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा है जब कांग्रेस के किसी राज्य के वरिष्ठ नेता ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सांप्रदायिक बता दिया है। जबकि, तेलंगाना में सीएम रेवंत रेड्डी ने ओवैसी की तारीफ की थी। रेवंत रेड्डी ने सितंबर 2024 में ओवैसी की तारीफ करते हुए उनको ऐसा सांसद बताया था, जो गरीबों की बात संसद में उठाते हैं। वहीं, जनवरी 2025 में असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक कार्यक्रम में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की खूब तारीफ की थी।

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार के सीएम रेवंत रेड्डी रोजा इफ्तार में ओवैसी को खुद हाथों से खिलाते दिखे थे। रेड्डी और ओवैसी ने एक-दूसरे की तारीफ भी की थी।

असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिनों बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के सबसे बड़े नेता लालू यादव को चिट्ठी लिखी थी। ओवैसी ने चिट्ठी में लिखा था कि अगर बीजेपी को बिहार विधानसभा चुनाव में हराना है, तो एआईएमआईएम को भी महागठबंधन में लिया जाए। इस पर लालू यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के पांच विधायक बिहार विधानसभा में चुने गए थे। हालांकि, इनमें से चार लालू यादव की आरजेडी में शामिल हो गए थे। फिलहाल बिहार विधानसभा में एआईएमआईएम के विधायक के तौर पर अख्तरुल ईमान ही बचे हैं। माना जा रहा है कि इस बार भी ओवैसी अपनी पार्टी के प्रत्याशी बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके समेत कई जगह उतारेंगे।