newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chandrababu Naidu Arrested: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को सीआईडी ने किया गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का लगा है आरोप

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी और तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) के बीच एक बार फिर जंग होना तय है। हुआ ये है कि आंध्र प्रदेश की सीआईडी ने भ्रष्टाचार के एक मामले में राज्य के पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया है।

नांदयाल। आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी और तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) के बीच एक बार फिर जंग होना तय है। हुआ ये है कि आंध्र प्रदेश की सीआईडी ने भ्रष्टाचार के एक मामले में राज्य के पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद चंद्रबाबू नायडू को सीआईडी मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले गई। चंद्रबाबू नायडू के वकील का दावा है कि आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम का ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर बहुत बढ़ा हुआ है। जिसकी वजह से अस्पताल में उनको दाखिल कराया गया है। चंद्रबाबू नायडू के वकील ने कहा कि वो जमानत के लिए आज ही हाईकोर्ट में दस्तक देंगे।

जानकारी के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू को सीआईडी ने आज तड़के 6 बजे गिरफ्तारी का नोटिस दिया। इस नोटिस में लिखा गया है कि चंद्रबाबू नायडू पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप है। जिसकी वजह से पुलिस उनको मौके पर जमानत नहीं दे सकती। चंद्रबाबू नायडू को इस नोटिस में सीआईडी ने कोर्ट से जमानत लेने को कहा है। चंद्रबाबू नायडू पर साजिश रचने और भ्रष्टाचार निरोधक कानून समेत आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एक वीडियो टीडीपी ने जारी किया है। जिसमें गिरफ्तारी के बाद चंद्रबाबू नायडू सीआईडी के अफसरों से बात करते भी दिख रहे हैं।

चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके बेटे नारा लोकेश को भी आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले से हिरासत में लिया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी प्रमुख और सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। हालांकि, उनकी राह में भ्रष्टाचार के मामले आ जाते हैं और ऐसे ही मामले में अब उनकी गिरफ्तारी कर जगनमोहन रेड्डी ने फिलहाल चंद्रबाबू को सियासी पटकनी तो दे ही दी है।