newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

General VK Singh On POK: ‘थोड़ा इंतजार कीजिए…’, पीओके के बारे में पूर्व सेनाध्यक्ष और मोदी सरकार के मंत्री जनरल वीके सिंह का बड़ा दावा

मोदी सरकार में मंत्री और देश के पूर्व सेनाध्यक्ष रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने बड़ा दावा कर दिया है। जनरल वीके सिंह ने ये दावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को लेकर किया है। वीके सिंह ने बीजेपी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने एक सवाल पर ये दावा किया।

दौसा। मोदी सरकार में मंत्री और देश के पूर्व सेनाध्यक्ष रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने बड़ा दावा कर दिया है। जनरल वीके सिंह ने ये दावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को लेकर किया है। वीके सिंह ने दौसा में बीजेपी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान मीडिया से बात की। इस दौरान एक पत्रकार ने पीओके में चल रहे पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन का मुद्दा उठाया। इस पत्रकार ने जनरल वीके सिंह से पूछा कि पीओके के लोग पीएम नरेंद्र मोदी से मांग कर रहे हैं कि वो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करें, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

पत्रकार के इस सवाल पर पीओके को लेकर जनरल वीके सिंह ने बड़ा दावा कर दिया। जनरल वीके सिंह ने कहा कि जरा इंतजार कर लीजिए, पीओके अपने आप ही भारत में आ जाएगा। बता दें कि पीओके में आजकल पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं। वहां के लोग आरोप लगा रहे हैं कि पीओके के लोगों के साथ पाकिस्तान की सरकार भेदभाव बरत रही है। आए दिन पीओके के तमाम जगह लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों एक ऐसा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें कहा जा रहा था कि पीओके के एक मकान पर भारत का राष्ट्रीय झंडा लगा हुआ है। इन्हीं सब का हवाला देते हुए जनरल वीके सिंह से सवाल पूछा गया था।

पीओके भारत का ही हिस्सा है। साल 1948 में जब पाकिस्तानी सेना ने कबायली के भेष में जम्मू-कश्मीर पर अटैक किया, तब भारतीय सेना ने उनको खदेड़ना शुरू कर दिया। पाकिस्तान की कबायली भेष वाली सेना श्रीनगर के बाहरी इलाके तक पहुंच गई थी। इसके बाद अचानक तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले गए। जहां से सीजफायर का आदेश दिया गया। इस सीजफायर की वजह से जिस इलाके में पाकिस्तानी सेना थी, उसे पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर लिया। इसी को पीओके कहा जाता है। बता दें कि बीजेपी ने हमेशा अपने एजेंडा में पीओके को भारत में मिलाने की बात कही है। खुद गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में कह चुके हैं कि पीओके को भारत में वापस लाने के लिए वो जान तक देने को तैयार हैं।