newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘मुस्लिमों में डर’ वाले बयान पर एंकर ने किया सवाल तो भड़क गए पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, छोड़ा इंटरव्यू

Former Vice President Hamid Ansari: हामिद अंसारी(Hamid Ansari) ने अपनी नई किताब ‘बाय मेनी अ हैप्पी एक्सीडेंट: रीकलेक्शन ऑफ अ लाइफ’ में लिखा है कि इन दोनों ही घटनाओं ने कुछ तबकों में नाराजगी पैदा की।

नई दिल्ली। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल इस बार वो एक इंटरव्यू में एंकर के सवाल पर बिदक जाने को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपनी नई किताब को लेकर एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। जिसमें एंकर अमन चोपड़ा ने अपने सवाल में भारत में मुस्लिमों में डर से जुड़ा एक सवाल किया। इसपर पूर्व उपराष्ट्रपति इस कदर भड़के कि वो अपना माइक उतारने लगे और साक्षात्कार छोड़कर जाने लगे। बता दें कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल अंसारी ने इस इंटरव्यू में कहा कि, सरकार की डिक्शनरी से सेक्युलरिजम गायब हो चुका है। वहीं, ‘मुस्लिमों में असुरक्षा’ के अपने बहुचर्चित बयान से जुड़े सवालों के इंटरव्यू में बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने न सिर्फ एंकर की मानसिकता पर सवाल उठाया बल्कि अचानक इंटरव्यू से भी उठ गए।

hamid-ansari

शनिवार रात निजी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ पर प्रसारित इंटरव्यू में अंसारी ने अपनी किताब में लिखी बात को दोहराते हुए कहा कि आज सरकार की डिक्शनरी में सेक्युलरिज्म शब्द है ही नहीं। यह पूछने पर कि क्या 2014 से पहले सरकार की डिक्शनरी में यह शब्द था, तब उनका जवाब था- हां, लेकिन पर्याप्त नहीं। इसके बाद एंकर ने एक के बाद एक काउंटर सवाल पूछना शुरू किया। इस क्रम में उनके सवालों में हिंदू आतंकवाद से लेकर तुष्टीकरण और ‘मुस्लिमों में असुरक्षा’, मॉब लिंचिंग जुड़ते गए और आखिरकार अंसारी अचानक इंटरव्यू छोड़कर चले गए।

वीडियो-

बता दें कि उपराष्ट्रपति रहते हुए हामिद अंसारी ने यह बयान दिया था कि देश के मुसलमानों में असुरक्षा की भावना है। यह बात उन्होंने बेंगलुरु में नैशनल लॉ स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी के 25वें दीक्षांत समारोह में कही थी। उन्होंने कहा था कि देश के अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की आशंका बढ़ी है। इतना ही नहीं उन्होंने यही बात अपने कार्यकाल के खत्म होने के एक दिन पहले राज्यसभा टीवी को दिए इंटरव्यू में भी दोहराई थीं।

hamid-ansari

हामिद अंसारी ने अपनी नई किताब ‘बाय मेनी अ हैप्पी एक्सीडेंट: रीकलेक्शन ऑफ अ लाइफ’ में लिखा है कि इन दोनों ही घटनाओं ने कुछ तबकों में नाराजगी पैदा की।