newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Foundation Laying: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अगले महीने शिलान्यास करेंगे PM मोदी, 2025 तक बनकर होगा तैयार

Zewar Airport: यह एयरपोर्ट 2024 तक बनकर तैयार होगा। एयरपोर्ट के बनने से आसपास के करीब 100 किलोमीटर दायरे में रहने वालों को विदेश दौरे के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।

लखनऊ। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने जा रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर में शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। बताया जा रहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम से इस बारे में समय मांगा है। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा फिल्म सिटी का शिलान्यास तय किया गया है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का ठेका मिला है। यह एयरपोर्ट 2025 तक बनकर तैयार होगा। एयरपोर्ट के बनने से आसपास के करीब 100 किलोमीटर दायरे में रहने वालों को विदेश दौरे के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी दबाव कम होगा। योगी सरकार ने इस एयरपोर्ट के लिए जेवर में जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी भी कर ली है। इस बीच, जेवर एयरपोर्ट को सबी सरकारी एजेंसियों से मास्टरप्लान की हरी झंडी भी मिल गई है। साल 2025 में यहां से हर साल 1 करोड़ से ज्यादा यात्री उड़ान भर सकेंगे। योजना 40 साल में यात्रियों की संख्या 7 सालाना 7 करोड़ करने की है।

PM Modi and CM Yogi

इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि यूपी में 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी सितंबर के महीने में किया जा सकता है। योगी सरकार के दौर में ये मेडिकल कॉलेज बने हैं। सीएम योगी ने पहले ही कह दिया है कि यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। अब तक 13 मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हैं। इसके अलावा यूपी के कई और जिलों में एम्स बनाने का फैसला भी होने की उम्मीद है।

साल 2017 में यूपी की सत्ता संभालने के बाद से योगी आदित्यनाथ सरकार ने विकास के कामों को पंख दिए हैं। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर भी बन रहा है। इससे खास तौर पर पिछड़े बुंदेलखंड में युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। योगी सरकार और ब्रह्मोस कॉरपोरेशन के बीच बीते दिनों लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल फैक्टरी बनाने का समझौता भी हुआ है। इससे भी हजारों युवाओं को रोजगार दिया जा सकेगा। योगी सरकार ने अब तक 6 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दिलाई हैं। पुलिस और शिक्षकों की भी भर्ती इस सरकार के दौरान हुई है।