newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: क्या देश में कोरोना की तीसरी लहर देगी दस्तक, नई स्टडी में हुआ ये बड़ा दावा

Coronavirus: दरअसल कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बड़ा दावा किया है। अग्रवाल के मुताबित कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका अब न के बराबर है। उनके इसके पीछे बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन होना बताया है।

नई दिल्ली। भारत इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप से जूझ रहा है। देश में अब कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो, देशभर में 25,072 नए मामले सामने आए है, जबकि 389 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की थर्ड वेब को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कोरोना की तीसरी लहर देश में दस्तक देगी और कब तक आएगी? लेकिन इस बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना महामारी के कहर झेल देशवासियों के लिए अच्छी खबर आई है।

corona viral

दरअसल कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बड़ा दावा किया है। अग्रवाल के मुताबित कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका अब न के बराबर है। उनके इसके पीछे बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन होना बताया है। नई स्टडी उन्होंने गणितीय सूत्र मॉडल के आधार पर जारी की है। इसके मुताबिक संक्रमण अब लगातार कम हो रहा है। इतना ही मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि यूपी, बिहार, दिल्ली जैसे राज्य इससे लगभग मुक्ति की ओर हैं।

Coronavirus

नई स्टडी के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव केस अक्टूबर तक 15 हजार के करीब रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना,  असम, अरुणाचल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में संक्रमित आते रहेंगे। बता दें कि वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल लगातार स्टडी के जरिए रिपोर्ट जारी कर केंद्र सरकार को अलर्ट करते रहे हैं।