newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Gifts: PM मोदी ने G-7 के राष्ट्र प्रमुखों को दिया ऐसा गिफ्ट, जानकर आप भी हो जाएंगे चकित

PM Modi Unique Gifts: इसी बीच जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राष्ट्र प्रमुखों को भारत को दुनिया में पहचान दिलाने वाली अनोखी चीजें तोहफे में दी है। जिसे देखकर आप भी हैरान और चकित रह जाएंगे। सबसे पहले बात करते है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की, तो पीएम मोदी ने उन्हें कश्मीर में बना हाथ से बुना हुआ रेशमी कालीन गिफ्ट में दिया है। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जर्मनी में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने यहां  अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान समेत कई राष्ट्र के प्रमुखों के साथ बातचीत की। जी-7 शिखर सम्मलेन से उनके कई वीडियो और तस्वीरे भी सामने आई थी। जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही  वीडियो और तस्वीर को देखकर भारत के बढ़ते कद का अंदाज लगाया जा सकता है। जर्मनी से पीएम मोदी का वीडियो सामने आया था। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) बेताब दिखाई दिए थे। वो पीएम मोदी की पीठ पर थपकी मारते है और उनसे हाथ मिलते है। इसके अलावा एक और तस्वीर वायरल हुई, जिसमें पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) के साथ चाय पर चर्चा करते हुए नजर आए।

इसी बीच जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राष्ट्र प्रमुखों को भारत को दुनिया में पहचान दिलाने वाली अनोखी चीजें तोहफे में दी है। जिसे देखकर आप भी हैरान और चकित रह जाएंगे। सबसे पहले बात करते है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की, तो पीएम मोदी ने उन्हें कश्मीर में बना हाथ से बुना हुआ रेशमी कालीन गिफ्ट में दिया है।

वहीं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को पीएम मोदी ने शानदार गिफ्ट दिया है। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बना लाकरवेयर राम दरबार उपहार में दिया। बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी से सांसद हैं।

Lacquerware Ram Durbar

इसके अलावा पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ो को मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में बना मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका उपहार में दिया।

Metal Marodi carving matka

पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को छत्तीसगढ़ से रामायण थीम वाली डोकरा कला तोहफ में भेंट की।

Ramayana themed Dokra art

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को दिया छत्तीसगढ़ का खास तोहफा 

प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज को छत्तीसगढ़ से नंदी-थीम वाली डोकरा कला गिफ्ट की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को दी ब्रॉच

पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को दिए निजामाबाद के मिट्टी के बर्तन-

Black Pottery pieces

बता दें कि जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी यूएई के लिए रवाना हो गए।