newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ketaki Chitale In Custody: पुलिस हिरासत में ली गई मराठी अभिनेत्री, शरद पवार पर की थी विवादित टिप्पणी  

Ketaki Chitale In Custody: ऐसे में अभिनेत्री द्वारा किया गया उक्त ट्वीट काफी संगीन माना जा रहा है। ध्यान रहे कि महाराष्ट्र पुलिस ने अभिनेत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500, 501, 505 (2), 153ए के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, अभिनेत्री के उक्त ट्वीट पर रोष व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के आवासीय विकास मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आह्वान ने कहा कि आगामी दिनों में अभिनेत्री के खिलाफ किए गए पोस्ट के संदर्भ में महाराष्ट्र के सभी थानों में केस दर्ज कराए जाएंगे।

नई दिल्ली। एनसीपी नेता शरद पवार के विरुद्ध सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने वाली मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कथित तौर पर अभिनेत्री ने पवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्प्णी साझा कीं थीं। शरद पवार के संदर्भ में कहा गया था कि ‘नरक इंतजार कर रहा है’ और ‘आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं। वहीं, जब अभिनेत्री द्वारा साझा किया पोस्ट प्रकाश में आया तो मामला दर्ज कर एक्ट्रेस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। बता दें कि कलवा पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लेने के उपरांत अभिनेत्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

marathi actress

कथित तौर पर अभिनेत्री ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे के संदर्भ में विवादित टिप्पणी की थी। उधर, पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लेने के उपरांत कहा कि स्वप्निल नेटके की शिकायत के आधार पर शनिवार को ठाणे के कलवा पुलिस थाने में केतकी चितले (Ketki Chitale) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने आरोप लगाया गया है कि एक्ट्रेस ने शरद पवार (Sharad Pawar) के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की। पुलिस ने यह भी कहा कि कथित तौर पर अभिनेत्री के उक्त पोस्ट से महाराष्ट्र के दो राजनीतिक दलों के संबंधों में कटुता आ सकती है। बता दें कि वर्तमान में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार है।

शरद पवार पर 'शी' पोस्ट; केतकी चितले के खिलाफ ठाणे में मामला दर्ज | Daily  News Hunt 24

ऐसे में अभिनेत्री द्वारा किया गया उक्त ट्वीट काफी संगीन माना जा रहा है। ध्यान रहे कि महाराष्ट्र पुलिस ने अभिनेत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500, 501, 505 (2), 153ए के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, अभिनेत्री के उक्त ट्वीट पर रोष व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के आवासीय विकास मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आह्वान ने कहा कि आगामी दिनों में अभिनेत्री के खिलाफ किए गए पोस्ट के संदर्भ में महाराष्ट्र के सभी थानों में केस दर्ज कराए जाएंगे। बहरहाल, अभिनेत्री के पोस्ट के बाद  महाराष्ट्र की राजनीति का पारा गरमा गया है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।