Amritpal Singh: भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी की तस्वीर आई सामने, यूके की रहने वाली है किरणदीप

Amritpal Singh: बता दें कि अमृतपाल के ISI से लिंक और विदेशी फंडिंग को लेकर पुलिस किरणदीप कौर के खातों की जांच भी कर रही है। किरणदीप यूके की रहने वाली है उसके आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल की मेंबर भी रह चुकी है।

Avatar Written by: March 22, 2023 2:10 pm
Amritpal Singh

अमृतपाल सिंह और उसकी पत्नी की फाइल फोटो।

नई दिल्ली। वारिस पंजाब दे के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ना पंजाब पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया है। भगोड़े अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए 5 राज्यों में तलाश जारी है। खासकर बॉर्डर वाले इलाकों में अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए निगरानी तेज कर दी गई है। अमृतपाल विदेश न भाग जाए पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बनी हुई है। वहीं भगोड़े अमृतपाल के करीबियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हो रही है। जांच एजेंसियां और पुलिस की टीमें उसके परिजनों और रिश्तेदारों पर भी शिकंजा कस रही है। इतना ही नहीं अमृतपाल के तीन मददगार जांच एजेंसियों के रडार पर हैं, जिसमें उसका चाचा हरजीत सिंह, पत्नी किरणदीप दौर और दोस्त पप्पलप्रीत सिंह। बता दें कि पप्पलप्रीत सिंह ही वो शख्स है जिसके साथ अमृतपाल बाइक में फरार हुआ। पप्पलप्रीत को अमृतपाल का दाया हाथ मना जाता है।

amritpal singh wife kirandeep kaur

लेकिन सुर्खियों में आया भगोड़े अमृतपाल सिंह के बारे में हर कोई जानने चाहता है। खासकर इस पूरे प्रकरण में उसकी पत्नी किरणदीप दौर के बारे में लोग जानकारी लेना चाहते है। आखिर कौन हैं अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर और वो कहां से तालुक रखती है। आपको बता दें कि भगोड़ा अमृतपाल की कुछ पत्नी की फोटो सामने आई है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की पत्नी मूलत: निवासी पंजाब के जालंधर के शाहकोट की है। दोनों की मुलाकात ब्रिटेन में हुई थी। इसी साल 10 फरवरी में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।

Kirandeep Kaur

किरणदीप यूके की रहने वाली है उसके आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल की मेंबर भी रह चुकी है। बता दें कि अमृतपाल के ISI से लिंक और विदेशी फंडिंग को लेकर पुलिस किरणदीप कौर के खातों की जांच भी कर रही है। इसके साथ जांच एजेंसियां उसकी पत्नी की पूरी हिस्ट्री भी खंगाल रही है कि यूके में किरणदीप क्या करती थी और उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे।

amritpal singh

इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किरणदीप कौर बब्बर खालसा के फंड जुटने का कार्य भी करती है। इस सिलसिले में ब्रिटेन पुलिस ने साल 2020 में किरणदीप समेत 5 लोग आतंकियों को फंड जुटाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया था।