newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गोवा में कोरोना संदिग्धों पर नजर रखने के लिए एप हुआ लॉन्च

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोविड लॉकेटर नामक एक एप लॉन्च किया है। यह जीपीएस-आधारित ऐप है।

गोवा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से घर में ही रहने की बार-बार अपील किए जाने के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोविड लॉकेटर नामक एक एप लॉन्च किया है। यह जीपीएस-आधारित ऐप है, जिससे क्वारंटाइन में रह रहे लोगों पर नजर रखा जा सकेगा।

Corona goa

 

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया, “क्वारंटाइन में रह रहे कोरोनावायरस के संदिग्ध और सिम्पटॉमिक लोग जब अपने क्षेत्र से बाहर निकलते हैं तो यह एप उन्हें ट्रैक करने में मदद करेगा।”

coronavirus

बयान में आगे कहा गया, “एप को गोवा सरकार ने दिल्ली स्थित इंटुजिन टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर बनाया गया है।”

corona virus
गोवा में इस समवर्तमान में 1000 से अधिक मरीज क्वारंटाइन में हैं। ये अपने-अपने घरों में और सरकारी सुविधाओं के बीच रह रहे हैं।