newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गोवा निकाय चुनाव : यहां भी उड़ गई कांग्रेस की नींद, भाजपा का शानदार प्रदर्शन

Goa Municipal Election Result: आपको बता दें कि यहां छह नगर पालिकाओं, पणजी सिटी कॉर्पोरेशन के 30 वॉर्डों, 22 पंचायत वार्डों और एक जिला पंचायत सीट के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे।

नई दिल्ली। गोवा में निकाय चुनावों (Goa Municipal Election Result) के लिए मतों की गिनती जारी है। सोमवार को मतगणना शुरू होने के बाद रुझान भी सामने आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों की बात करें तो गोवा में भाजपा शानदार प्रदर्शन करते दिख रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिल रहा है। खबरों के मुताबिक, निकाय चुनावों में भाजपा जबरदस्त लीड कर रही है। आपको बता दें कि यहां छह नगर पालिकाओं, पणजी सिटी कॉर्पोरेशन के 30 वॉर्डों, 22 पंचायत वार्डों और एक जिला पंचायत सीट के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे।

पणजी सिटी कार्पोरेशन पर लोगों की खास नजर है। यहां 30 में से 25 वार्डों पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। जबकि 5 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

गौरतलब है कि सिटी कॉर्पोरेशन ऑफ पणजी के अलावा कनाकोना, कर्चोरम-केकोरा, बिचोलिम, कन्कोलिम, वालपोई और परनेम में निकाय चुनाव कराए गए थे। इसके अलावा नवेलिम की एक जिला पंचायत की सीट पर भी उपचुनाव हुए थे। कई पंचायत वार्डों के लिए भी शनिवार को वोटिंग हुई थी। राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सीसीपी में सबसे कम 70.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, सबसे ज्यादा वोटिंग 91.02 प्रतिशत परनेम म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में हुई थी।