Rahul Gandhi slammed: पूर्व पीएम नरसिंह राव के पौत्र ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोले- गैर गांधी नेताओं की…

एनवी सुभाष ने कहा कि इसी वजह से राहुल गांधी ने हैदराबाद में यात्रा तो की, लेकिन उनके दादा और कांग्रेस के ही पीएम रहे नरसिंह राव को श्रद्धांजलि देना गवारा नहीं किया। सुभाष ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने हैदराबाद में इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास ही रैली भी की, लेकिन नरसिंह राव को श्रद्धांजलि तक नहीं दी।

Avatar Written by: December 27, 2022 11:02 am
rahul gandhi and nv subhash

हैदराबाद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आजकल भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। बीते कल यानी सोमवार को सुबह-सुबह वो दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, लालबहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी वाजपेयी की समाधियों पर गए। इन समाधियों पर राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी, लेकिन दक्षिण भारत में जब वो यात्रा कर रहे थे, तो पूर्व पीएम नरसिंह राव की समाधि पर नहीं गए थे। अब राव के पौत्र और तेलंगाना बीजेपी के नेता एनवी सुभाष ने इसी पर सवाल उठा दिया है। सुभाष ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस में गैर गांधी नेताओं के प्रति थोड़ा ही ‘सम्मान’ है।

एनवी सुभाष ने कहा कि इसी वजह से राहुल गांधी ने हैदराबाद में यात्रा तो की, लेकिन उनके दादा और कांग्रेस के ही पीएम रहे नरसिंह राव को श्रद्धांजलि देना गवारा नहीं किया। सुभाष ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने हैदराबाद में इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास ही रैली भी की, लेकिन नरसिंह राव को जानबूझकर श्रद्धांजलि तक नहीं दी। सुभाष ने कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्रियों की समाधि पर गए। इससे लगता है कि जिन्होंने देश और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अपना जीवन दिया, उनके प्रति गांधी परिवार कम सम्मान दिखाता है। सुभाष ने कहा कि गैर गांधी नेताओं को कांग्रेस के इतिहास में कभी मान्यता नहीं मिली।

rahul gandhi at samadhi

उन्होंने आरोप लगाया कि नरसिंह राव के निधन के बाद कांग्रेस ने उनको सम्मान के साथ विदाई नहीं दी। ऐसा ही पूर्व डिप्टी पीएम सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे गैर गांधी नेताओं के साथ भी किया गया। इनकी सेवाओं को कभी न मान्यता मिली और न कभी स्वीकार किया गया। सुभाष ने कहा कि अगर नरसिंह राव पीएम न बनते, तो कांग्रेस का तो अस्तित्व ही खत्म हो जाता। नरसिंह राव को आर्थिक सुधार करने वाले के तौर पर पहचाना जाता है। सुभाष ने कहा कि उनके दादा ने देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने का बड़ा काम किया था।