newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: गुजरात ATS की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 350 करोड़ की कीमत के हेरोइन के साथ 6 पाकिस्तानी गिरफ्तार

गुजरात : डीजीपी आशीष भाटिया ने मीडिया को बताया कि गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने एक त्वरित अभियान में गुजरात से 50 किमी दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास एक पाकिस्तानी नाव ‘अल साकार’ को पकड़ा. नाव में 6 पाकिस्तानी लोग थे और 350 करोड़ रुपये मूल्य की 50 किलो हेरोइन उनके पास से जब्त की गई है।

गांधीनगर : गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल की संयुक्त कार्रवाई में एक पाकिस्तानी नाव ‘अल साकार’ को पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान नाव से करीब 6 पाकिस्तानी नागरिक भी मौके से पकड़े गए हैं। इस नाव में से करीब 50 किलोग्राम हेरोइन को बरामद किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 350 करोड़ आंकी जा रही है। यह कार्रवाई शनिवार सुबह की गयी।

गुजरात से 50 किमी दूर हुई एटीएस की कार्रवाई

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए गुजरात डीजीपी आशीष भाटिया ने मीडिया को बताया कि गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने एक त्वरित अभियान में गुजरात से 50 किमी दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास एक पाकिस्तानी नाव ‘अल साकार’ को पकड़ा. नाव में 6 पाकिस्तानी लोग थे और 350 करोड़ रुपये मूल्य की 50 किलो हेरोइन उनके पास से जब्त की गई है।

शुक्रवार को कोच्चि में एनसीबी ने की थी कार्रवाई

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को भी दक्षिण भारत के कोच्चि तट के करीब शुक्रवार को एक पाकिस्तानी नाव में 200 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। जो इंडियन नेवी और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में जब्त की गई। इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है।

इस दौरान छह विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी यानि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसरों के मुताबिक मौके से पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव से जब्त 200 किलोग्राम हेरोइन की कीमत 2000 करोड़ रुपये के करीब के आस पास आंकी गई थी।