newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CM योगी को किस मामले में बताया ‘कंजूस’? बोले-‘बुल्डोजर वालों की है बल्ले-बल्ले”

UP: लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के उद्घाटन के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ब्रह्मोस (BrahMos) इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने की जुर्रत न कर सके। उन्होंने कहा कि ‘हम ब्रह्मोस मिसाइल बना रहे हैं, रक्षा के दूसरे हथियार बना रहे हैं तो दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में इस वक्त नेताओं की भीड़ है। दिल्ली से कई बड़े नेता यूपी पहुंचकर अपनी-अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शिलान्यास किया। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की जमकर तारीफ़ की। इतना ही नहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे सीएम योगी एक मामले में ‘कंजूस’ हैं।

Rajnath Singh

दरअसल लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के उद्घाटन के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ब्रह्मोस (BrahMos) इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने की जुर्रत न कर सके। उन्होंने कहा कि ‘हम ब्रह्मोस मिसाइल बना रहे हैं, रक्षा के दूसरे हथियार बना रहे हैं तो दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं। हम तो हिंदुस्तान की धरती पर ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं कि भारत के पास कम से कम ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने की जुर्रत न करे।’

अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की। राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘हर काम में सीएम योगी दरियादिली दिखाते हैं लेकिन एक काम में कंजूसी करते हैं, ये माफियाओं के मामले में जरा भी रियायत नहीं देते। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि सभी जगह बुल्डोजर चल रहे हैं। बल्ले-बल्ले है लेकिन अपराधियों के लिए बल्कि बुल्डोजर वालों की। उन्होंने आगे कहा कि इसी का परिणाम है कि भारत के ही नहीं दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में अपना पैसा निवेश करने आ रहे हैं।’

इस दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को भी चेतावनी दी। पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि , ‘मैं उरी और पुलवामा की घटना की आपको याद दिलाना चाहता हूं, एक हमारा पड़ोसी देश है जिसने पुलवामा में जिस प्रकार की आतंकवादी वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री ने फैसला लिया और हमने उस देश की धरती पर जाकर आतंकवादियों का सफाया किया।’