अब कोरोना के कहर में फंसे गुजरात के सीएम विजय रुपाणी, देखिए क्या हुआ उनके साथ

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। अब वो अगले एक हफ्ते तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे।

Avatar Written by: April 15, 2020 7:56 pm

अहमदाबाद। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। अब वो अगले एक हफ्ते तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे, लेकिन वो इस दौरान राज्य प्रशासन का संचालन करते रहेंगे। विजय रूपाणी ने मंगलवार को कांग्रेस के एक विधायक से मुलाकात की थी जो बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। जिसके बाद एतिहात के तौर पर रूपाणी ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया।

Gujrat CM vijay rupani

सीएम कार्यालय में सचिव अश्विनी कुमार ने इस बारे में बताया और कहा कि रूपाणी की सेहत अच्छी है और वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉलिंग और टेलीकॉलिंग जैसी तकनीकी सुविधाओं की मदद से राज्य प्रशासन का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया, ‘अगले एक हफ्ते तक मुख्यमंत्री आवास पर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।’

Imran Khedawala Gujrat Congress MLA

सीएम ने कांग्रेस विधायक से की थी मुलाकात

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह मंत्री से मंगलवार को मुलाकात करने वाले अहमदाबाद के जमालपुर-खाड़िया के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद से राज्य में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में कई और मंत्री भी मौजूद थे।

डॉक्टर ने दी थी क्वारेंटाइन की सलाह

मंगलवार को डॉक्टरों का ऐसा कहना था कि उन्हें कोरेंटाइन हो जाना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस विधायक बिना मास्क लगाए ही मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मिलने पहुंचे थे और वे पहले से ही कोरोना संक्रमित थे।

vijay rupani and nitin patel 3

बैठक में उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री भी थे मौजूद

कांग्रेस विधायक खेडावाला का विधानसभा क्षेत्र भी इसी इलाके में आता है। इस दौरान लोगों को कैसे जरूरी सामान और राशन कैसे मिलेगा। खेडावाला यही जानने के लिए दानिलिमदा के कांग्रेस विधायक शैलेश परमार और दरियापुर के विधायक गयासुद्दीन शेख के साथ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा से मिलने गए थे। यह बैठक करीब 15 मिनट तक चली। इस दौरान सभी विधायकों ने अपने-अपने इलाके में कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान की आपूर्ति के इंतजाम से लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की। बैठक में कांग्रेस विधायक खेड़ावाला ने मास्क भी नहीं पहना था। इसके बाद इन तीनों विधायकों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, जिसमें काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

Imran Khedawala Gujrat Congress MLA

कांग्रेस विधायक की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

जब से उनके इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आना शुरू हुए हैं। तब से ही कांग्रेस विधायक खेडावाला जमालपुर खाड़िया इलाके में घूम-घूमकर लोगों को इसके बचने के लिए जरूरी सलाह दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसी दौरान किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से वे इस वायरस की चपेट में आ गए। उन्होंने एहतियातन मंगलवार सुबह कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल दिया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Latest