newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Surname Case: मोदी सरनेम मामले में सजा पर रोक लगाने की याचिका पर आज गुजरात HC करेगा सुनवाई, 2 बजे के बाद आएगा फैसला

Modi Surname Case: बता दें कि एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि सभी चोरों के मोदी सरनेम क्यों हैं’। इस बयान के बाद राहुल गांधी का बहुत विरोध हुआ था, कई जगह पर नेता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी

नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले में दोषी करार राहुल गांधी की याचिका पर आज सूरत हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। ये सुनवाई दोपहर 2 बजे होगी। राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मामले में सुनाए गए कोर्ट द्वारा फैसले को चुनौती दी है जिसमें नेता को 2 साल के लिए दोषी करार दिया गया और उनकी सांसदी भी रद्द कर दी गई। राहुल ने ये याचिका 2 साल की सजा को रद्द करने को लेकर डाली है। ये याचिका बीते शनिवार को ही डाली गई थी। आज इसी मामले पर सूरत की कोर्ट 2 बजे फैसला सुनाने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

RAHUL

चुनाव और परिणाम दोनों पर असर डालता है फैसला

बीते शनिवार को राहुल गांधी के अधिवक्ता की तरफ से सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका डाली गई थी। नेता के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी याचिका में लिखा कि कांग्रेस नेता को जिस अपराध के लिए 2 सालों की सजा सुनाई गई है, वो इतना गंभीर नहीं है। साथ ही राहुल गांधी की कही गई बात में किसी तरह की अनैतिकता शामिल नहीं है।  उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा लिए गए ऐसे फैसले चुनाव और उनके परिणामों पर असर डालते हैं। अगर चुनाव आयोग इस फैसले के बाद उपचुनाव करवाता है तो सीधे तौर पर जनता के पास वोट देने के लिए कोई विकल्प नहीं होगा, ये सीधा-सीधा चुनाव और परिणाम दोनों को प्रभावित करता है।

rahul gandhi 76

जनसभा में कहा था- सभी चोरों के मोदी सरनेम क्यों हैं’

बता दें कि एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि सभी चोरों के मोदी सरनेम क्यों हैं’। इस बयान के बाद राहुल गांधी का बहुत विरोध हुआ था, कई जगह पर नेता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। जिसके बाद कई कांग्रेस नेताओं को राहुल के बचाव में उतरते देखा गया था। जबकि मामला बढ़ने के बाद गुजरात उच्च न्यायालय ने कहा था कि जन प्रतिनिधि होते हुए राहुल गांधी को शब्दों में मर्यादा रखनी होगी