newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी : हमीरपुर में सड़क हादसा, बस पलटने से 15 प्रवासी मजदूर घायल

हमीरपुर में एक बस पलटने से 15 प्रवासी मजदूर घायल हो गए हैं। यह बस हादसा सोमवार तड़के उस समय हुआ, जब रोडवेज की बस नोएडा से मजदूरों को लेकर आ रही थी।

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ सड़क हादसों की खबर हर रोज सामने आ रही है। यूपी के औरैया में हुए सड़क हादसे के बाद उत्तर प्रदेश में ही हमीरपुर में एक बस पलटने से 15 प्रवासी मजदूर घायल हो गए हैं। यह बस हादसा सोमवार तड़के उस समय हुआ, जब रोडवेज की बस नोएडा से मजदूरों को लेकर आ रही थी।

Accident

हादसे के दौरान बस के अंदर 31 लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह बस हादसा सोमवार तड़के उस समय हुआ, जब रोडवेज की बस नोएडा से मजदूरों को लेकर आ रही थी। इसी दौरान बस दुर्घटना का शिकार हो गई और हमीरपुर सिटी फॉरेस्ट के पास पलट गई। घायल हुए मजदूरों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Telangana road accident

बताया जा रहा है कि बस नोएडा से महोबा जा रही थी। ड्राइवर की झपकी के कारण हादसा हुआ। इस हादसे में कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इससे पहले रविवार रात प्रवासी मजदूरों को नोएडा से लेकर बिहार जा रही एक बस यूपी के कुशीनगर जिले के पटहरेवा थाना क्षेत्र में प्याज लदे ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। बस के चालक और खलासी की हालत चिंताजनक है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं।

auraiya accident DCM

बता दें कि योगी सरकार ने राज्य के अधिकारियों को आदेश दिया है कि प्रदेश में कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल या किसी ट्रक से सफर ना करें, उनके लिए उचित इंतजाम किया जाय। आपको बता दें कि बीते शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में डीसीएम और ट्रक की जोरदार टक्कर में 26 मजदूरों की मौत हो गई थी। 34 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के शिकार हुए ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के थे। हादसे के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया था।