
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा दावा करते हुए हरियाणा की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा से दिल्ली आने वाले यमुना के पानी में जहर मिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “देश ने आज तक इतनी गंदी राजनीति नहीं देखी। अगर दिल्ली की जनता बीजेपी को वोट नहीं दे रही है तो क्या आप उन्हें जहर मिला पानी पिलाकर मार देंगे?”
पानी में जहर का आरोप
केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया का स्तर इतना अधिक है कि दिल्ली के जल उपचार संयंत्र इसे साफ नहीं कर सकते। उन्होंने इसे “सामूहिक नरसंहार” की साजिश करार दिया। उन्होंने बताया कि जल बोर्ड के इंजीनियरों ने सीमा पर पानी रोकने का काम किया, जिससे यह जहरीला पानी दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाया।
इतनी गंदी राजनीति देश ने आज तक नहीं देखी थी। अगर दिल्ली की जनता BJP को वोट नहीं दे रही, तो क्या दिल्ली की जनता को ज़हर मिला पानी पिलाकर मार दोगे?
हरियाणा से आने वाले पानी में वहाँ की बीजेपी सरकार ज़हर मिलाकर भेज रही है।
मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूँ कि जब तक केजरीवाल… pic.twitter.com/FPkEUEVYSm
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2025
हरियाणा सीएम का पलटवार
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा, “आरोप लगाना और भाग जाना अरविंद केजरीवाल की आदत है। हमने सोनीपत में पानी की गुणवत्ता की जांच की है। पानी की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं है, बल्कि यह उनकी वितरण प्रणाली की कमी है। दिल्ली की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।”
निर्वाचन आयोग की कार्रवाई
इस मामले पर दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि अमोनिया के उच्च स्तर के कारण पानी की आपूर्ति पर चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। निर्वाचन आयोग ने हरियाणा सरकार को तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
Arvind Kejriwal accuses BJP of mixing poison in Yamuna’s water to sway Delhi’s elections. The Election Commission is now probing the ammonia levels in the water supply from Haryana.
— Daily Updates (@dailyupdates04) January 27, 2025
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी
चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी ने इसे जनता की सेहत से खिलवाड़ बताया है, जबकि हरियाणा सरकार ने इसे राजनीति का हिस्सा करार दिया है।