newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: इंदौर में बांटा गया नफरती पर्चा, RSS और बजरंग दल पर साधा निशाना, FIR दर्ज

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विषय संज्ञान में आया है। आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज हो गया है आगे की कार्रवाई जारी है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इलाके के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए शांति भंग और भ्रम फैलाने की कोशिश की है। ऐसे नफरती पर्चे बांटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक विवादित पर्चा बांटने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें आरएसएस और बजरंग दल पर निशाना साधा गया है। इतना ही नहीं इन नफरती पर्चे में RSS और बजरंग दल को काफिर बताया गया है।इसके साथ ही आरोप लगाया है कि मुस्लिम लड़कियों को शिकार बनाया जा रहा है। खबरों के मुताबिक ये नफरती पर्चे इंदौर के रावजी बाजार थाना के क्षेत्र में बांटे गए है। हिंदू संगठनों ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है साथ ही पुलिस इस तरह के विवादित पर्चे चस्पा करने वाले और मौहाल बिगड़ने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विषय संज्ञान में आया है। आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज हो गया है आगे की कार्रवाई जारी है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इलाके के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए शांति भंग और भ्रम फैलाने की कोशिश की है। ऐसे नफरती पर्चे बांटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानिए क्या लिखा है नफरती पर्चे में

इस पोस्टर में लिखा गया है, ”काफिर (RSS एवं बजरंग दल) हर  साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को मुर्तद (काफिर) बनाकर उनकी इज्जत को तार-तार करना चाहता है अमरावती की 800 से ज्यादा लड़कियां मुर्तद हो चुकी है। सोशल मीडिया के जरिए स्कूल और कॉलेज में आपको दोस्ती के बहाने फंसाया जाता है।”

Poster Indore

बहन तू अपना शिकार ना बनना

”तू भगवा लव ट्रैप में न फसना। थोड़े दिनों की झूठी खुशी, तोहफे और पैसे के लालच में आकर अपनी दुनिया में और आखिरत को खराब न करा अगर तुझसे कोई गलती हो गई तो  वापस आ जा तेरा भाई मदद के लिए तैयार है। अल्लाह तेरे ईमान, इज्जत और आबरू की हिफाजत करें, आमीन। मिन जानीब: आपका ईमान वाला भाई।”