newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की तमाम राज्यों में हीटवेव की चेतावनी, यूपी के 52 जिलों में भीषण गर्मी का यलो अलर्ट

Weather Update: यूपी के पूर्वांचल वाले हिस्से, बिहार, झारखंड और ओडिशा में हीटवेव का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय और हिमालय से लगे इलाकों में भी हीटवेव का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। कुल मिलाकर देश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी किए हैं। मौसम विभाग के अनुसार देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी और हीटवेव का कहर बरपने वाला है। यूपी के 52 जिलों के लिए हीटवेव का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। यूपी के पूर्वांचल वाले हिस्से, बिहार, झारखंड और ओडिशा में हीटवेव का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय और हिमालय से लगे इलाकों में भी हीटवेव का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। छत्तीसगढ़ के भी कुछ इलाकों में हीटवेव के कारण लू चल सकती है। दिल्ली में कुछ बारिश हुई है। यहां और एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक हीटवेव की संभावना नहीं है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगह बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर के कुछ और राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी बढ़ रही है। यहां भी हीटवेव और लू का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। तमाम क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री या उससे पार चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार 3 हफ्ते तक कई राज्यों में हीटवेव की आशंका है।

मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि इस बार ज्यादा गर्मी पड़ेगी। मॉनसून के सीजन में ज्यादा बारिश का अनुमान भी मौसम विभाग ने पहले ही जताया है। इस साल जनवरी से लेकर मार्च के मध्य तक काफी तेज ठंड भी थी। लगातार आते पश्चिमी विक्षोभ के कारण हाल तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर भी देखने को मिला है। पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी इस साल अब तक खूब बर्फबारी हुई। यहां बारिश से भी तमाम इलाके सराबोर हुए। पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम ने कई बार करवट ली।