newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Assembly Election 2022 Exit Poll: हिमाचल प्रदेश के एक्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, जानिए किसकी सरकार की है भविष्यवाणी

आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं। यहां 68 सीटों के लिए मुकाबला है। बहुमत के लिए 35 सीटें चाहिए। इस बार मैदान में सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच मुकाबला है। हिमाचल में 1985 के बाद से कभी भी सत्तारूढ़ पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनाई।

नई दिल्ली। गुजरात के साथ आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं। यहां 68 सीटों के लिए मुकाबला है। बहुमत के लिए 35 सीटें चाहिए। इस बार मैदान में सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच मुकाबला है। हिमाचल में 1985 के बाद से कभी भी सत्तारूढ़ पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनाई। इस बार राज्य के लिए जो एक्जिट पोल टीवी चैनलों ने कराए, उनमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही कांटे की टक्कर बताई गई है। एक्जिट पोल के नतीजों में से कई ऐसे भी हैं, जो कांग्रेस के पक्ष में नतीजों के जाने की भविष्यवाणी कर चुके हैं। वहीं आप के लिए इन एक्जिट पोल के नतीजों में भी निराशा की बात रही है। तो चलिए देखते हैं कि हिमाचल के एक्जिट पोल में किस चैनल और एजेंसी ने किस पार्टी को कितनी सीटें दीं।

Modi, Kejriwal and Rahul

रिपब्लिक-पी मारक्यू के एक्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल में बीजेपी को 34 से 39 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया गया था। कांग्रेस को 28 से 33 और आप को 0 से 1 सीट दी गई। अन्य को 1 से 4 सीटों पर जीतते बताया गया था। इसी तरह टाइम्स नाउ-ईटीजी के एक्जिट पोल में बीजेपी को 38, कांग्रेस को 28, आप को 0 और अन्य को 2 सीटें दी गईं। इंडिया टीवी के एक्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 40, कांग्रेस को 26 से 31, आप को 0 और अन्य को 0 से 3 सीट पर जीतता बताया गया। इंडिया न्यूज-जन की बात के एक्जिट पोल ने बीजेपी को 32 से 40, कांग्रेस को 27 से 34, आप को 0 और अन्य को 1 से 2 सीट दीं।

exit poll

अन्य एक्जिट पोल में जी न्यूज-बार्क ने बीजेपी को हिमाचल में 35 से 40, कांग्रेस को 20 से 25, आप को 0 से 3 और अन्य को 1 से 5 सीटों पर जीतने का दावा किया। आजतक-एक्सिस के मुताबिक बीजेपी को 24 से 34, कांग्रेस को 30 से 40, आप को 0 और अन्य को 4 से 8 सीटें मिलती दिखीं। इसी तरह टीवी9-ऑन द स्पॉट के एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 33, कांग्रेस को 31, आप को 0 और अन्य के खाते में 4 सीट आने की बात कही गई। एबीपी-सी वोटर के एक्जिट पोल ने बताया कि हिमाचल में बीजेपी को 33 से 41, कांग्रेस को 24 से 32, आप को 0 और अन्य को 0 से 4 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एक्जिट पोल के नतीजों में बताया गया कि बीजेपी और कांग्रेस को 33-33, आप को 0 और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं।