newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केरल की हथिनी के बाद अब हिमाचल में हुई वैसी ही दरिंदगी, गाय को खिलाया विस्फोटक

गर्भवती हथिनि को विस्फोटक खिलाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब गर्भवती गाय के साथ ऐसी ही अमानीय घटना किए जाने का मामला सामने आया है।

नई दिल्ली। जानवरों पर अत्याचार और उनके साथ दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। केरल के मलाप्पुरम में गर्भवती हथिनि को विस्फोटक खिलाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब गर्भवती गाय के साथ ऐसी ही अमानीय घटना किए जाने का मामला सामने आया है।

cow

हिमाचल प्रदेश के विलासपुर में कुछ शरारती तत्वों ने गाय को खाने के सामान के साथ विस्फोटक पदार्थ खिला दिया जिससे उसका जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गाय के मालिक ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामला झंडूता इलाके का है। बताया जा रहा है कि एक खेत में चरने के दौरान एक गर्भवती गाय के मुंह में विस्फोट हुआ और उससे उसका जबड़ा उड़ गया। गाय को लगी चोट का वीडियो बनाकर उसके मालिक ने शासन-प्रशासन से मदद मांगी है। वीडियो में गाय का विस्फोटक से उड़ा जबड़ा नजर आ रहा है।

गाय के मालिक ने की कार्रवाई की मांग

गाय के मालिक गुरदयाल ने कहा कि ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। गुरदयाल का आरोप है कि यह हरकत उनके पड़ोसी नंदलाल ने की है। गाय को विस्फोटक खिलाकर वह भाग गया है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना दस दिन पुरानी है। गुरदयाल की शिकायत के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

elephant in water

बता दें कि इससे पहले केरल के मल्ल्पुरम से एक ऐसी घटना सामने आई थी जिसमें एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी विल्सन को पकड़ा है और दो आरोपियों की तलाश जारी है।