newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi Attacks PM Modi Over Adani Coal: अडानी के कोयले की कीमत को मुद्दा बनाकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- देश जानता है कौन कर रहा रक्षा

राहुल गांधी ने अडानी और मोदी पर आरोप अमेरिकी अखबार फाइनेंशियल टाइम्स की एक खबर के आधार पर लगाया है। फाइनेंशियल टाइम्स ने बीते दिनों खबर छापी थी कि अडानी ग्रुप ने विदेश से कोयला खरीदा और भारत लाते ही इस कोयले की कीमत करीब दोगुना बढ़ गई।

नई दिल्ली। अडानी ग्रुप का नाम लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप पर 32000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अडानी ने कोयले की कीमत बढ़ाकर गरीबों की जेब से 12000 करोड़ रुपए निकाल लिए। उन्होंने कहा कि इस मसले पर पीएम मोदी चुप हैं। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी की जेब में पैसा जा रहा है और पीएम मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस शासित कर्नाटक और अन्य राज्यों में बिजली बिल पर सब्सिडी दी जा रही है और अडानी ने जिस तरह कोयले की कीमत बढ़ा ली, उससे बिजली की कीमत बढ़ रही है। राहुल गांधी ने कहा कि देशवासियों को 32000 करोड़ की बात याद रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग जब बिजली का इस्तेमाल करते हैं, तो अडानी अपने इन्वॉयस में बढ़ोतरी कर उनकी जेब काटते हैं।

राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि आखिर पीएम मोदी किस वजह से अडानी की जांच क्यों नहीं कराते। राहुल ने कहा कि आखिर अडानी से सरकार कोई सवाल क्यों नहीं पूछ सकती। राहुल ने कहा कि अडानी के पीछे कौन सी ताकत है, ये पूरा देश जानता है। ये पूछने पर कि क्या कांग्रेस शासित राज्यों में बिजली दरों की बढ़ोतरी के कारणों की जांच कराएंगे?, राहुल गांधी ने कहा कि इस बारे में सोचा जा सकता है। राहुल गांधी ने शरद पवार और गौतम अडानी के बीच रिश्ते के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि शरद पवार ने अडानी को नहीं बचाया है। अगर वो ऐसा करेंगे, तो हम शरद पवार से भी सवाल पूछेंगे। राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे और कहा कि अडानी की मदद के पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है। दूसरा व्यक्ति नहीं दे सकता, इसे गांव-गांव तक लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि अडानी ने भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है।

राहुल गांधी ने अडानी और मोदी पर आरोप अमेरिकी अखबार फाइनेंशियल टाइम्स की एक खबर के आधार पर लगाया है। फाइनेंशियल टाइम्स ने बीते दिनों खबर छापी थी कि अडानी ग्रुप ने इंडोनेशिया से कोयला खरीदा और भारत लाने तक इस कोयले की कीमत करीब दोगुना बढ़ गई। राहुल गांधी ने आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाइनेंशियल टाइम्स की प्रति लहराकर अडानी पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी को घेरा है। अब देखना है कि बीजेपी की तरफ से राहुल के इन आरोपों पर क्या जवाब दिया जाता है।