newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pahalgam Investigation Handed Over To NIA : गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंपी, टीम पहले ही कर चुकी है घटनास्थल का दौरा

Pahalgam Investigation Handed Over To NIA : राष्ट्रीय जांच एजेंसी अब केस दर्ज कर आतंकी हमले के संबंध में छानबीन करेगी और इसमें शामिल लोगों का पता लगाएगी। अब एनआईए जम्मू कश्मीर पुलिस से पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में दर्ज एफआईआर की कॉपी, केस डायरी, अब तक जुटाए गए सबूत और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू करेगी।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है। जांच एजेंसी अब केस दर्ज कर आतंकी हमले के संबंध में छानबीन करेगी और इसमें शामिल लोगों का पता लगाएगी। हालांकि एनआईए टीम पहले ही पहलगाम में घटना स्थल का दौरा कर चुकी है। अब एनआईए जम्मू कश्मीर पुलिस से पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में दर्ज एफआईआर की कॉपी, केस डायरी, अब तक जुटाए गए सबूत और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू करेगी। एनआईए स्लीपर सेल से लेकर हमले से जुड़े हर एंगल की गहन छानबीन करेगी।

उधर, भारतीय सेना का आतंकियों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। चार अन्य आतंकियों के घरों को भी ध्वस्त कर दिया गया। इस तरह से अब तक लश्कर आतंकी शाहिद अहमद कूटे, आतंकी जाकिर का फारूक, अदनान शफी डार समेत कुल 9 आतंकियों पर अप्रत्यक्ष रूप से कार्रवाई की गई है। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस अब तक 60 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। सिर्फ अनंतनाग में ही 175 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। भारतीय सेना ने 14 स्थानीय सक्रिय आतंकवादियों की लिस्ट भी बनाई है। इस बात की पूरी संभावना है कि ये सभी आतंकी एनआईए की भी हिट लिस्ट में होंगे।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद उसी रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर गए थे। वहां जाकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया था। हमले के अगले दिन गृहमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की थी। इसके बाद वो पहलगाम में उस जगह भी गए थे जहां आतंकियों ने हमला किया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सउदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर वापस भारत लौट आए थे। मोदी सरकार सिंधु नदी संधि को रद्द करने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले ले चुकी है।