newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: कांग्रेस नेताओं की गुंडागर्दी: विधायक ने दलित कर्मचारी के साथ, पदाधिकारी ने अभियंता से की मारपीट

Rajasthan: हर्षदापति ने बताया कि मारपीट के बाद विधायक मलिंगा और उनके साथी डिस्कॉम ऑफिस से बाहर चले गए तो थोड़ी ही देर में MLA, पार्षद के प्रतिनिधि समीर खान समेत कई लोग वापस ऑफिस में आ घुसे और फिर से विधायक मलिंगा ने साथी JEN नितिन गुलाटी को जमीन पर पटक कर गर्दन पर पैर रखा और बाल खींचे।

राजस्थान में अशोक गहलोत भले ही कितने सुशासन की बात कर ले, अपराधियों पर लगाम लगाने की बात करें लेकिन खुद कांग्रेस विधायक एवं पदाधिकारी खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे है। क्षेत्र में अपना रुतबा एवं पकड़ दिखाने के लिए कांग्रेस नेता अधिकारियों से ऑफिस में जाकर उनके साथ मारपीट कर रहे है, कोई कट्टा तान कर कर्मचारियों को जान से मरने की धमकी देता है, तो कोई मारपीट कर अपना रोब झाड़ता है। ऐसे में राजस्थान का गांधी के रूप में कांग्रेस में पहचान रखने वाले अशोक गहलोत जो खुद सूबे के मुख्यमंत्री है कि लचर कानून व्यवस्था के साथ पार्टी के नेताओं की गुंडागर्दी चरम पर पहुंचती दिखाई दे रही है। धौलपुर जिले के बाड़ी में कांग्रेस से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा,उनके साथ आये पार्षद प्रतिनिधि समीर खान एवं समर्थको ने बिजली ऑफिस में घुसकर AEN हर्षदापति वाल्मीकि के ऊपर देशी कट्टा तान कर जान से मारने की धमकी,उनके साथ बुरी तरह मारपीट की और उनके साथी JEN नितिन गुलाटी के दोनों पैर तोड़ दिए। हर्षदापति ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि” सोमवार दोपहर को करीब 12 बजे वह डिस्कॉम ऑफिस में बकाया वसूली की फाइलें तैयार कर रहे थे। तभी बाड़ी विधायक मलिंगा,पार्षद प्रतिनिधि समीर खान और उनके साथ करीब 6-7 लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर आ घुसे। विधायक मलिंगा ने आते ही उनके सिर पर कुर्सी दे मारी और जाति सूचक गालियां देकर उन्हें अपमानित किया। मलिंगा महुआ खेड़ा गांव से ट्रांसफार्मर उतारने पर नाराज थे, जो नियमानुसार था।”

CM Ashok Gehlot

वो गिड़गिड़ाता रहा और विधायक के सामने ही एक ने तान दिया कट्टा, दी जान से मरने की धमकी-

FIR में पीड़ित ने कहा है कि मारपीट के दौरान जब वह विधायक के सामने गिड़गड़ाए तो एक युवक ने उन पर देशी कट्टा तान दिया और जान से मारने की धमकी दी।

गर्दन पर पैर रख कर, क्रिकेट बैट से तोड़ डाले JEN गुलाटी के दोनों पैर-

हर्षदापति ने बताया कि मारपीट के बाद विधायक मलिंगा और उनके साथी डिस्कॉम ऑफिस से बाहर चले गए तो थोड़ी ही देर में MLA, पार्षद के प्रतिनिधि समीर खान समेत कई लोग वापस ऑफिस में आ घुसे और फिर से विधायक मलिंगा ने साथी JEN नितिन गुलाटी को जमीन पर पटक कर गर्दन पर पैर रखा और बाल खींचे। मलिंगा के साथ आए पार्षद प्रतिनिधि समीर खान ने मारपीट करते हुए क्रिकेट बैट से गुलाटी के पैर तोड़ दिए।

कोटा में कांग्रेस नेताओं की गुंडागर्दी,ऑफिस में घुसकर पीटा बिजली कर्मियों को-

कोटा में भी कांग्रेस नेता विपिन बरथूनिया ने अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ निजी बिजली प्रदाता कंपनी KEDL के ऑफिस में जबरदस्ती घुस कर JEN नटवर राय के साथ मारपीट की एवं उसके गले में पहने हुई सोने के चैन तोड़कर ले गए। दरअसल बरथूनिया अपने मिलने वाले के घर के पैसे गुजरने वाले बिजली के तारों को हटाने के लिए दबाव बना रहे थे जिस पर कंपनी के कर्मचारी नियमानुसार कार्य भी कर रहे थे लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता धौंस जमाते हुए नियम विपरीत कार्य कर उन तारों को गली के दूसरे मकानों की करने के लिए दबाव बना रहे थे।

Ashok Gehlot

मारपीट की घटना ऑफिस के लगे CCTV में कैद हो गयी। KEDL के कर्मियों ने बताया कि” इससे पहले भी विपिन बरथूनिया ने ऑफिस में घुसकर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की थी जिसकी रिपोर्ट थाने में दी लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार भी कांग्रेस नेता विपिन एवं अन्य के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है।