newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: तमाम राज्यों में हीटवेव और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी व बारिश, ऐसा रहेगा आपके इलाके में मौसम

Weather Update: कुल मिलाकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम विभिन्न तरीके का रहेगा। इसकी वजह ये है कि पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। वहीं, बाकी इलाकों में सूरज की तपिश से गर्मी लगातार बढ़ रही है। इसकी वजह से एक तरफ हीटवेव तो दूसरी ओर बारिश और बर्फबारी हो रही है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने रोज की तरह ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों, कोंकण, गोवा, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक के भीतरी हिस्सों, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। इन राज्यों के अलावा मौसम विभाग के अनुसार असम, मेघालय, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, कराइकल में भी गर्मी पड़ेगी और उमस भरा मौसम रहेगा। दिल्ली और एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। दिल्ली और एनसीआर में तेज हवाएं भी चलेंगी।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी, हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, पंजाब में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी हो सकती है। इन तीन राज्यों में तेज हवाएं चलेंगी। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के मध्यवर्ती इलाकों, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और गुजरात के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश होने का भी मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है।

छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ बिजली चमक सकती है। पूर्वोत्तर भारत के अलावा मराठवाड़ा, विदर्भ और महाराष्ट्र के मध्य इलाकों में भी बिजली चमकने और तेज हवा चलने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है। कुल मिलाकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम विभिन्न तरीके का रहेगा। इसकी वजह ये है कि पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। वहीं, बाकी इलाकों में सूरज की तपिश से गर्मी लगातार बढ़ रही है। मौसम विभाग ने पहले ही बता रखा है कि देश में इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले भीषण गर्मी पड़ने जा रही है। मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि इस बार मॉनसून के सीजन में देश में औसत से ज्यादा बारिश भी हो सकती है।