
प्रयागराज। उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एलान किया था कि उनकी सरकार माफिया को मिट्टी में मिला देगी। इसके बाद प्रयागराज में बुधवार को माफिया अतीक अहमद के गुर्गे खालिद जफर के मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे मिट्टी में मिला दिया गया था। अब खबर है कि अतीक के एक और गुर्गे सफदर अली के मकान को बुलडोजर से गिराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सफदर अली का मकान प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने सफदर अली का मकान गिराने का नोटिस भी बीते कल जारी कर दिया है।
इसके अलावा उमेश पाल की हत्या के दौरान बम फेंकते देखे गए गुड्डू मुस्लिम और हत्याकांड में शामिल गुलाम के मकानों को भी गिराए जाने की योजना है। इनकी संपत्ति के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पीडीए की कार्रवाई से प्रयागराज के बदमाशों में हड़कंप है। उमेश पाल की हत्या के एक आरोपी अरबाज को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। इसके अलावा दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। हत्याकांड के आरोपियों की तलाश के लिए प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की 10 से ज्यादा टीमें लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि जल्दी ही आरोपी गिरफ्त में आएंगे।
उधर, एसटीएफ की एक टीम माफिया अतीक अहमद से पूछताछ के लिए अहमदाबाद गई है। अतीक अहमद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर साबरमती जेल में कैद है। अतीक ने डर की वजह से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी दी है कि उसे यूपी न भेजा जाए। उसकी पत्नी ने भी सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर पति और देवर की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। अतीक के बेटे असद को भी पुलिस तेजी से तलाश रही है। बताया जा रहा है कि असद भी हत्याकांड के वक्त उमेश पाल के घर के पास मौके पर मौजूद था।