newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: ‘कैसे SP हैं आप’, CM हेमंता ने दिखाया अपना रौद्र रूप, लगा दी सबके सामने अफसर की क्लास

उन्होंने पीड़ित परिवार की मौजूदगी में एसपी साहब की क्लास लगाई है। उधर, सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा की डांट खा रहे एसपी साहब बेचारे करते तो क्या करते। बेचारे शर्म के मारे पानी पानी हो रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं तो यह सोचकर परेशान हो रहा हूं कि आज जब डिब्रूगढ़ जैसे इलाके में माफिया और अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है, तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण इलाकों की कैसी स्थिति होगी।

नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर ही रहते हैं। कभी अपने किसी बयान को लेकर तो कभी किसी घटना को लेकर सुर्खियों में रहना असम के मुख्यमंत्री का शगल बन चुका है। अब वे एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। लेकिन, इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह कोई बयान या कोई घटना नहीं है, बल्कि इस बार वे एसपी को फटकार लगाने की वजह से सुर्खियों में आए हैं। जी हां… आपको बता दें कि राज्य में पुलिस कर्मियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से गुस्साएं सीएम बिस्वा ने एसपी साहब की जमकर क्लास लगा दी। जिसका वीडियो भी प्रकाश में आया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मुख्यमंत्री एसपी साहब को लताड़ लगाते हुए कह रहे हैं कि, ‘कैसे एसपी हैं आप, आपकी मौजूदगी में माफिया घर में घुस आते हैं और आप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि आज आपकी मौजूदगी में इस तरह की स्थिति हमें देखने को मिली है’।

बता दें कि उन्होंने पीड़ित परिवार की मौजूदगी में एसपी साहब की क्लास लगाई है। उधर, सीएम हेमंता बिस्वा शर्मा की डांट खा रहे एसपी साहब बेचारे करते तो क्या करते। बेचारे शर्म के मारे पानी पानी हो रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं तो यह सोचकर परेशान हो रहा हूं कि आज जब डिब्रूगढ़ जैसे इलाके में माफिया और अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है, तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण इलाकों की कैसी स्थिति होगी। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार और एसपी साहब की मौजूदगी में कहा कि हम राज्य की जनता से यह कहते नहीं थक रहे हैं कि हमारी पुलिस आपकी मित्र है। वह आपकी हर समस्या का समाधान करेगी। आपको किसी भी बात पर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन यहां तो पुलिस की मौजूदगी में माफिया घर के अंदर घुस रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में मैं सहज ही ग्रामीण इलाकों की कानून व्यवस्था का अंदाजा लगा सकता हूं।
himanta biswa sarma

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुझे प्रदेश के कानून-व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में काम करना होगा। बता दें कि अभी सीएम हेमंत बिस्वा का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।