newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modhera The Solar Village: देश का पहला सोलर विलेज बना गुजरात का मोढेरा, यहां सबकुछ सूरज की रोशनी से होता है

खास बात ये है कि मोढेरा सूर्य मंदिर में आज से जो थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो और हेरिटेज लाइटिंग की गई है, वो भी इसी गांव में तैयार हो रही सौर ऊर्जा से चलती हैं। इस गांव में बैटरी से चलने वाली गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बना है। जिसमें गाड़ियों की चार्जिंग भी सौर ऊर्जा से ही की जाती है। कुल मिलाकर यहां सारा काम सौर ऊर्जा से ही होता है।

मोढेरा। पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव को देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव का दर्जा देने का एलान करने वाले हैं। देश का ये पहला सोलर विलेज बन गया है। मोढेरा गांव 24 घंटे सौर ऊर्जा का उपयोग करने वाला देश का पहला गांव बन गया है। ये पीएम मोदी के स्वच्छ ऊर्जा के नजरिए को साकार कर रहा है। यहां प्राचीन और विख्यात सूर्य मंदिर भी है। मोढेरा गांव में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया गया है। यहां सभी घरों और सरकारी दफ्तरों में 1300 से ज्यादा सौर ऊर्जा पैनल लगे हैं। इन्हें बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम यानी BESS के जरिए बैटरियों से जोड़ा गया है। गांव की खास बात ये है कि यहां हर घर और दफ्तर को सौर ऊर्जा से ही रोशन किया जाता है।

modhera sun temple gujarat 1

अपने गांव की खपत के बराबर बिजली मोढेरा खुद तैयार करता है। यहां के घरों में बिजली का बिल या तो नहीं आता, या बहुत कम आता है। सरकार के मुताबिक अक्षय ऊर्जा की ये तस्वीर भारत के भविष्य की तस्वीर है। सरकार का इरादा देश के हर गांव को स्वच्छ बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का है। मोढेरा के अलावा गुजरात के सुजानपुर और समलानापरा के 1300 से ज्यादा घरों में भी सौर ऊर्जा से बिजली दी जाती है। आज पीएम मोदी मोढेरा आकर यहां के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो और हेरिटेज लाइटिंग का भी उद्घाटन करेंगे। देखिए उसका शानदार वीडियो।

खास बात ये है कि मोढेरा सूर्य मंदिर में आज से जो थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो और हेरिटेज लाइटिंग की गई है, वो भी इसी गांव में तैयार हो रही सौर ऊर्जा से चलती हैं। इस गांव में बैटरी से चलने वाली गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बना है। जिसमें गाड़ियों की चार्जिंग भी सौर ऊर्जा से ही की जाती है।