newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Azam Khan Video: ‘हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है, यहां..’, सपा नेता आजम खां को एनकाउंटर का खतरा

Azam Khan: गौरतलब है कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में 18 अक्टूबर को रामपुर की MPMLA कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने आजम खां, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को सजा सुनाई थी। आजम खां के परिवार को 7-7 साल की सुनाई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।  

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने अपने एनकाउंटर होने का शक जताया है। दरअसल रविवार के तड़के करीब सुबह 4.50 बजे रामपुर से सीतापुर जेल शिफ्ट किया। इस दौरान सुबह जेल से बाहर निकलने पर वो भड़क गए। आजम खां ने कहा, हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है, कुछ भी हो सकता है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आजम खां के साथ बेटा अब्दुल्ला भी है। इस दौरान जब आजम खां को सुबह रामपुर जेल से बाहर लेकर आए, तो उन्हें अपने जान का खतरा सताने लगा। मीडिया के सामने आजम खां ने कहा कि हमारा एनकाउंटर हो सकता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है।

गौरतलब है कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में 18 अक्टूबर को रामपुर की MPMLA कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने आजम खां, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को सजा सुनाई थी। आजम खां के परिवार को 7-7 साल की सजा सुनाई थी। तीनों को अदालत से गिरफ्तार कर लिया गया था और भारी सुरक्षा के बीच रामपुर जेल भेज दिया गया था।

बता दें कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खां के परिवार के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र का केस दर्ज करवाया था। जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आजम खां, पत्नी और बेटे को दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा सुनाई। इससे पहले सपा नेता के वकील ने मामले को सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने सभी अर्जी रद्द कर दी थी।

वहीं प्रशासन ने सपा नेता आजम खां को रामपुर से सीतापुर जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल में स्थानांतरित कर दिया है। जबकि आजम खां की पत्नी को रामपुर जेल में ही रखा गया है। आजम का परिवार अलग-अलग जेलों में सजा काटेंगे।

 पुलिस से क्या बोले आजम खां

वहीं रामपुर से सीतापुर जिला जेल ले जाते वक्त सपा नेता आजम खां ने पुलिस से कहा, मैं गाड़ी में बीच में नहीं बैठ पाऊंगा। पुलिस ने आजम से गाड़ी में बीच में बैठने को कहा। लेकिन वो नहीं माने और कहा मैं बीमार आदमी हूं। आप मेरी आयु का ख्याल रखें। हाथ पैर तोड़कर ले जाओ, दूसरी गाड़ी में।