नई दिल्ली। गत शनिवार को खबर आई थी कि खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की मौत हो गई। जैसे ही यह खबर आई तो इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जाने लगा। लेकिन, अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें रिंदा के मौत की खबर को सिरे से खारिज करते हुए यह स्पष्ट कर दिया गया है कि वह बिल्कुल सलामत है। बता दें कि यह पोस्ट किसी और ने नहीं, बल्कि हरविंदर सिंहा रिंदा द्वारा ही लिखा गया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में रिंदा के जिंदा होने के अलावा कई बातों पर प्रकाश डाला गया है। पोस्ट में आगे कहा गया है कि कुछ लोग उसका नाम सिद्धू मूसेवाला को मौत के घाट उतारने वाले गोल्ड बराड से भी जोड़ रहे हैं, बल्कि उसका गोल्डी बराड से कोई लेना- देना नहीं है।
वहीं, अब इस पोस्ट के सामने आने के बाद अब इस पूरे मामले में पाकिस्तान का एंगल भी सामने आया है। अब यह जांच का विषय बना हुआ है कि आखिर रिंदा को क्यों जिंदा रखा गया है। इसके अलावा पाकिस्तान के बारे में बताया गया है कि वो कभी इस बात को कबूल नहीं करेगा कि रिंदा वहां रह रहा था। दरअसल, बीते शनिवार को खबर आई कि पाकिस्तान में रिंदा की मौत हो गई थी। इस लिहाज से इस पूरे मामले में पाकिस्तानी एंगल का जन्म हुआ है। वहीं, पोस्ट में आगे लिखा गया है कि रिंदा वर्तमान में पूर्तगाल में है। ध्यान रहे कि बीते शनिवार को खबर आई थी कि रिंदा कि पाकिस्तान में मौत हो गई।
अब जब रिंदा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट सार्वजनिक कर खुद के जिंदा होने की तस्वीर साफ कर दी है, तो अभी तक पूरे मामले में पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, यह बात भी स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि अभी तक पाकिस्तान कभी इस बात को कबूल नहीं करेगा कि रिंदा की मौत उसके यहां हुई है। बता दें कि बीते पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बीते हरविंदर सिंह रिंदा की किडनी फैल हो गई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत बिल्कुल स्थिर बताई जा रही है। वहीं, रिंदा की बात करें, तो वो पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है। पंजाब के बाद वो महाराष्ट्र में आ गया था। साल 2011 में उसे मौत की सजा सुनाई गई थी। लेकिन, वो फरार हो गया। जिसके बाद पाकिस्तान सहित नेपाल जैसे देशों में अपने ठिकाने तलाशे थे।