newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: जिन अडानी को निशाने पर रखते हैं राहुल गांधी, उन्हीं के चैनल से बोले- नहीं दिया देशविरोधी बयान

हालांकि, इस मार्च में तृणमूल और रांकापा ने अपनी भागीदारी नहीं दिखाई। उधर, सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे। ऐसे में यह देखना यकीनन दिलचस्प है कि जब उन्हें लेकर पिछले चार दिनों से संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है, तो राहुल की क्या प्रतिक्रिया और उनका रुख कैसा है?

नई दिल्ली। विदेशी धरा पर भारतीय लोकतंत्र के संदर्भ में किए गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर इन दिनों संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच संग्राम छिड़ा हुआ है। सत्तापक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहा है। उधर, कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि राहुल माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों की हकीकत को दुनिया के समक्ष जाहिर किया है, जो कि उनका कर्तव्य है। बता दें कि पिछले चार दिनों से संसद में राहुल गांधी के बयान को लेकर बवाल जारी है। वहीं, सत्तापक्ष द्वारा राहुल गांधी के मुद्दे को जोरशोर से उठाने की वजह से कहीं अदानी मुद्दा दब ना जाए, जिसकी वजह से बुधवार को विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद से ईडी दफ्तर तक मार्च किया और ईडी निदेशक को पत्र लिखा, जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की गई है।

वहीं, आज राहुल संसद पहुंचे। इस बीच वो मुस्कुराते हुए भी नजर आए। उनसे जब मीडिया द्वारा पूछा गया था कि क्या आपने बयान को लेकर देश से माफी मांगेंगे, तो इस पर उन्होंने बिना लागलपेट के स्पष्ट कर दिया कि, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा’। वहीं, जब कांग्रेस नेता से पूछा गया था कि आप विदेशी धरा पर दिए अपने बयान को लेकर संसद में जवाब देंगे? तो इस पर उन्होंने कहा कि, ‘अगर मुझे वो (सत्तापक्ष) इसकी अनुमति देते हैं, तो मैं जरूर दूंगा। इस बीच राहुल मीडिया के समक्ष मुस्कुराते हुए नजर आए। उनके चेहरे पर संसद में जारी मौजूदा सियासी संग्राम की बिल्कुल भी तासीर देखने को नहीं मिली। राहुल की मुस्कुराहट यह बताने के लिए पर्याप्त थी कि उन्हें विदेशी धरा पर दिए गए बयान को लेकर बिल्कुल भी खेद नहीं है।

बता दें कि ब्रिटेन में भारतीय लोकतंत्र के संदर्भ में राहुल द्वारा दिए गए बयान को लेकर संसद में सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष के बीच सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। अब ऐसे में यह संग्राम आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।