
नई दिल्ली। राज्यसभा में आज गृह मंत्रालय पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले की बात पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गुस्सा आ गया। दरअसल साकेत गोखले ने सीबीआई, ईडी जैसी जांच एजेंसियों के बहाने अमित शाह को घेरने का प्रयास किया। इस पर अमित शाह ने कहा कि यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत नहीं आते। तब टीएमसी सांसद बोले, गृहमंत्री जी बोलने से पहले ही डर गए हैं। इसी बात पर अमित शाह भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं किसी की कृपा से यहां नहीं आया हूं, मैं चुनाव जीतकर यहां आया हूं।
Mota bhai ne Saket Gokhale ki rail bana di ☠️🔥🔥 pic.twitter.com/Pac4qbdtbu
— BALA (@erbmjha) March 19, 2025
अमित शाह ने यह बात साकेत गोखले पर तंज कसते हुए कही क्योंकि वो तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर राज्यसभा पहुंचे हैं। जब टीएमसी सांसद ने केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा दर्ज किए गए केसों का जिक्र किया तो तो अमित शाह बोले शायद इनको मालूम नहीं है कि सीबीआई या जिस भी जांच एजेंसी का ये नाम लेना चाहते हैं वो गृह मंत्रालय के अंतर्गत नहीं आती लेकिन फिर भी अगर यह चर्चा के दायरे को बढ़ाना चाहते हैं तो मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं, हर चीज का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा दर्ज जितने भी केस का जिक्र टीएमसी सांसद कर रहे हैं वो भ्रष्टाचार के नहीं हैं बल्कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनावी हिंसा के बारे में दर्ज किए गए हैं।
गृहमंत्री ने कहा, ये चुनावी हिंसा बंगाल में चुनाव के दौरान हुई क्यों कि बीजेपी की सीट ज्यादा आ गई। चुन-चुन हमारे बहुमत वाले बूथों में हत्या की गई, महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया, लेकिन बंगाल सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। पीड़ित लोग जब हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे तब अदालत ने सीबीआई को केस दर्ज करने का आदेश दिया। अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग हाईकोर्ट को भी कुछ नहीं मानते।