newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shashi Tharoor On Congress: ‘…तो मेरे पास अन्य विकल्प हैं…’, पार्टी से तनातनी की खबरों के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बड़ा बयान

Shashi Tharoor On Congress: पहले ये खबर आई थी कि शशि थरूर ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में शशि थरूर ने नाराजगी जताई थी कि कांग्रेस में उनको हाशिए पर किया जा रहा है। थरूर ने राहुल गांधी से ये भी कहा कि उनको संसद की चर्चाओं में भी हिस्सा नहीं लेने दिया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि शशि थरूर ने राहुल गांधी से केरल चुनाव में सीएम चेहरे पर भी चर्चा की। इस पर राहुल गांधी ने उनको टका सा जवाब दिया।

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेतृत्व से तनातनी की अटकलों के बीच केरल के तिरुवनंतपुरम से पार्टी सांसद शशि थरूर ने बड़ा बयान दिया है। शशि थरूर ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा कि स्वतंत्र सर्वे में दिखाया गया है कि केरल में कांग्रेस का नेतृत्व करने में वो अन्य से आगे हैं। अगर कांग्रेस उनका उपयोग करना चाहेगी, तो वो मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही शशि थरूर ने कहा कि अगर कांग्रेस उनका उपयोग नहीं करना चाहती, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास अन्य विकल्प नहीं हैं। हालांकि, शशि थरूर ने ये भी कहा कि वो पार्टी बदलने के बारे में नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा कि मेरे पास किताबें लिखने, भाषण देने और अन्य काम भी हैं।

 

शशि थरूर ने अखबार से कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व की कमी की गंभीर समस्या है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर कांग्रेस अपने सीमित वोटबैंक के जरिए काम करती रही, तो उसे केरल में तीसरी बार विपक्ष में बैठना होगा। शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर और केरल में अपने प्रति जनता को खींचना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने समर्पित वोटबैंक के जरिए सत्ता में नहीं आ सकती। शशि थरूर ने पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे और केरल में वाममोर्चा सरकार की तारीफ करने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं वैसा राजनीतिज्ञ नहीं हूं कि विपक्षियों के अच्छे काम की तारीफ न करूं।

shashi tharoor and rahul gandhi

बता दें कि पहले ये खबर आई थी कि शशि थरूर ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में शशि थरूर ने नाराजगी जताई थी कि कांग्रेस में उनको हाशिए पर किया जा रहा है। थरूर ने राहुल गांधी से ये भी कहा कि उनको संसद की चर्चाओं में भी हिस्सा नहीं लेने दिया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि शशि थरूर ने राहुल गांधी से केरल चुनाव में सीएम चेहरे पर भी चर्चा की। इस पर राहुल गांधी ने उनको टका सा जवाब दिया कि कांग्रेस कभी भी चुनाव से पहले सीएम फेस का एलान नहीं करती है।