नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए और अब मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर चुन-चुनकर निशाना साधा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से एक इंटरव्यू में कांग्रेस में खुद से हुए सलूक, कांग्रेस की सोच में दिक्कत और विपक्षी दलों के गठबंधन के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि जब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म किया, तो कांग्रेस कार्यसमिति ने उसका घोर विरोध किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं वहां अकेला था, जिसने कहा कि 370 को खत्म किया जाना ही भारत का आइडिया है। सिंधिया के मुताबिक इस पर उनको भी पार्टी में नहीं बख्शा गया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक सवाल के जवाब में बताया कि कांग्रेस में असल दिक्कत क्या है। ज्योतिरादित्य ने कहा कि कांग्रेस की जो सोच है, वो हकीकत से बहुत दूर है। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी जोरदार निशाना साधा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये गठबंधन लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं, बल्कि कुर्सी हथियाने के लिए बना है। सिंधिया ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल दलों के बीच ही मतभेद हैं और ये पहले दिन से ही चलने वाला नहीं दिख रहा है।
EP-102 with Jyotiraditya Scindia premieres on Sunday at 5 PM IST
“INDIA alliance has come together for Kursi, not to fight for democracy,” Jyotiraditya Scindia
Tune in here tomorrow: https://t.co/LLgzRg3fCS pic.twitter.com/zLr2uyUv4D
— ANI (@ANI) September 30, 2023
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि राज्य में पार्टी बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि पंचायत और बूथ स्तर तक भी बीजेपी मजबूत है और वो हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करेगी। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थामा, तो कमलनाथ की सरकार गिर गई। उसके बाद कांग्रेस से टूटकर आए विधायकों के समर्थन से बीजेपी ने मध्यप्रदेश में एक बार फिर सरकार बना ली थी।