newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IED Blast In Akhnoor : जम्मू के अखनूर में आईईडी ब्लास्ट, सेना के दो जवान शहीद, एक घायल

IED Blast In Akhnoor : लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास भट्टल इलाके में जब सेना के जवान गश्त कर रहे थे तभी वहां पर आईईडी ब्लास्ट हुआ। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

नई दिल्ली। जम्मू के अखनूर सेक्टर में हुए एक आईईडी ब्लास्ट में सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल हो गया है। अखनूर सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास भट्टल इलाके में जब सेना के जवान गश्त कर रहे थे तभी वहां पर आईईडी ब्लास्ट हुआ। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और फिलहाल इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

बॉर्डर सेवा पर तैनात व्हाइट नाइट कॉर्प्स के द्वारा इस आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है। शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई है कि यह धमाका एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट के कारण हुआ, जिसे आतंकियों ने प्लांट किया था। वहीं इस आईईडी ब्लास्ट को लेकर व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, बाड़ पर गश्त के दौरान अखनूर सेक्टर के लालेली में संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की सूचना मिली, जिसके परिणामस्वरूप दो जवानों की मौत हो गई। हमारे सैनिक इलाके पर गश्त कर रहे हैं और तलाशी अभियान जारी है। व्हाइट नाइट कोर दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है।

इससे पहले अखनूर सेक्टर में ही आज एक जंग लगे मोर्टार शेल को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया गया। इस मोर्टार शेल को नमंदर गांव के पास प्रताप नहर में स्थानीय लोगों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत प्रशासन को इस संबंध में जानकारी दी। पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर मोर्टार  शेल को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इससे पहले कल यानी सोमवार को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास करनाह इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने सोमवार को कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास करनाह इलाके सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान के दौरान बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे।