नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी…कांग्रेस..बीजेपी या फिर कोई और? फिलहाल तो इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है। प्रदेश में नवंबर में चुनाव होंगे। चुनाव में कुल सात माह का समय शेष है। चुनाव में जीत का पताका फहराने के लिए अभी से ही मुख्तलिफ सियासी दलों के सूरमा एक्शन मोड में आ चुके हैं। बीजेपी जहां कांग्रेस की खामियों को जनता के समक्ष परोस रही है, तो वहीं बीजेपी कांग्रेस की खामियों को जनता के बीच परोस रही है। दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है। अब ऐसे में इस जंग में कौन किसे मात देता है। इस पर फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन आपको बता दें कि प्रदेश में आगामी सात माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी ने मैट्राइज के साथ मिलकर सर्वे किया है। यह सर्वे इस बात को लेकर है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस, बीजेपी या फिर कोई और…? आइए, आगे सर्वे में जनता के मूड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आपको बता दें कि सर्वे के मुताबिक, प्रदेश के 44 फीसद लोगों का ऐसा मानना है कि अगर सूबे में आज चुनाव हुए, तो कांग्रेस की सरकार बनेगी। उधर, 43 फीसद लोगों का मानना है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। 13 फीसद लोगों का मानना है कि अन्य दलों की सरकार बनेगी। वहीं, इस सर्वे का दूसरा पहलू भी है। आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं। इस सर्वे के मुताबिक, 47 से 52 फीसद लोगों का मानना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उधर, 34 से 39 फीसद लोगों का मानना है कि सूबे में बीजेपी की सरकार बनेगी। बहरहाल, अब प्रदेश में असल मायने में किसकी सरकार बनने जा रही है। यह तो फिलहाल चुनाव मुकम्मल होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। आइए , आगे जान लेते हैं कि आखिर प्रदेश में कितने फीसद लोग प्रधानमंत्री के कामकाज से खुश है?
उधर, एबीपी के सर्वे के मुताबिक, प्रदेश के 46 फीसद लोग पीएम मोदी के काम को बेहतर मानते हैं। 48 फीसद लोग पीएम मोदी के कामकाज को संतोषजनक मानते हैं। वहीं, 6 फीसद ऐसे भी लोग हैं ,जो कि पीएम मोदी के कामकाज को खराब मानते हैं। अब ऐसे में इस सर्वे का आगामी सियासी दंगल में कितना असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए ।न्यूज रूम पोस्ट.कॉम