नई दिल्ली। महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों में घिरे यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि अगर आरोप सही साबित हो जाते हैं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। बृजभूषण ने कोर्ट की कार्यवाही का स्वागत करते हुए कहा कि ये न्यायिक प्रक्रिया है। चार्जशीट के कुछ हिस्से को कोर्ट ने छोड़ा है और कुछ को एक्सेप्ट किया है। अब जब कोर्ट में गवाह होंगे, जिरह होगी तो हमको भी अपना पक्ष और सबूत रखने का मौका मिलेगा।
गोंडा: भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान यौन शोषण मामले पर कहा कि “अगर आरोप साबित हो जाते हैं तो मैं फांसी पर लटक जाउंगा।” pic.twitter.com/7mpEfT0HWZ
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 11, 2024
आपको बता दें कि महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कल यानी शुक्रवार को ही उनके खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है। एसीएमएम प्रियंका राजपूत ने आदेश पारित करते हुए आईपीसी की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न), 354 डी (पीछा करना) और (506) 1 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय किए हैं। दिल्ली पुलिस ने जून 2023 में बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। कोर्ट ने बृजभूषण के सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय करने का आदेश दिया। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 21 मई की तारीख तय की है।
पिछले साल की शुरुआत में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट के साथ कई अन्य पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की थी। इसी के बाद बृजभूषण को कुश्ती महासंघ से इस्तीफा देना पड़ा था। इस मामले ने देशभर में बहुत तूल पकड़ा था। तभी से ऐसे सवाल उठने लगे थे कि क्या बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट देगी? बीजेपी ने हालांकि बृजभूषण शरण का टिकट तो काट दिया लेकिन उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है।