newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rain Alert: दिल्ली और गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, तेज हवाओं का भी सामना कर सकते हैं कई इलाके

Rain Alert: देशभर में मानसून के कारण जबरदस्त बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने जैसा पूर्वानुमान लगाया था, उसी के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में जमकर बारिश हुई है। गुजरात में कई जगह सेना तैनात की गई है।

नई दिल्ली। देशभर में मानसून के कारण जबरदस्त बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने जैसा पूर्वानुमान लगाया था, उसी के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में जमकर बारिश हुई है। इससे राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा है। राजस्थान में भी कई जगह बारिश हुई है। कम दबाव का क्षेत्र होने के कारण गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। अब आपको बताते हैं कि मौसम विभाग ने और किन राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्यों, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण, केरल, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, कर्नाटक के उत्तर के हिस्से में भीतरी भागों में भारी बारिश होने के आसार हैं। ओडिशा और कर्नाटक के तटीय और दक्षिण के भीतरी इलाकों में भी बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। कर्नाटक और ओडिशा के लिए मौसम विभाग ने जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से लगे गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बंगाल की खाड़ी के तमाम इलाकों में हवा की रफ्तार 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

मौसम विभाग ने बताया है कि अरब सागर से सटे गुजरात के उत्तर-पूर्व और मध्य-पूर्व इलाकों में हवा की रफ्तार 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। ऐसे में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। गुजरात के 18 जिलों में बाढ़ का कहर है। गुजरात में अहमदाबाद, राजकोट, बोटाद, खेड़ा, महिसागर, आणंद, मोरबी और कराच में स्कूलों और कॉलेज में छुट्टी का आदेश दिया गया है। आणंद, मोरबी, वडोदरा, द्वारका, राजकोट और खेड़ा में राहत और बचाव के लिए सेना को तैनात करना पड़ा है। बारिश और बाढ़ के कारण गुजरात में 8 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। वहीं, 10 ट्रेनों का परिचालन आंशिक तौर पर रद्द करना पड़ा है।