newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DUSU Elections: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर NSUI और उपाध्यक्ष पद पर ABVP की जीत

DUSU Elections: चुनाव में मुख्य मुकाबला आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी, कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई, और वाम दलों के गठबंधन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) व स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीच था।

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस बार के चुनाव में अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने जीत हासिल की है, जबकि उपाध्यक्ष और सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपनी जीत दर्ज की है।

NSUI के रौनक खत्री बने अध्यक्ष

अध्यक्ष पद पर NSUI के उम्मीदवार रौनक खत्री ने शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानु प्रताप ने अपनी दावेदारी साबित की है।

सचिव और संयुक्त सचिव पद पर मुकाबला

सचिव पद के लिए ABVP की मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, जबकि संयुक्त सचिव पद पर NSUI के लोकेश ने बाजी मारी।

जीत का जश्न मनाने पर प्रतिबंध

चुनाव परिणामों के बाद उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को जश्न के दौरान ढोल, लाउडस्पीकर, पटाखों और पैम्फलेट्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी प्रत्याशियों से इस संबंध में शपथपत्र भरवाया गया था। इसके साथ ही, रैलियां और रोड शो आयोजित करने पर भी पाबंदी है। शर्तों का उल्लंघन करने पर संबंधित उम्मीदवार की जीत को रद्द किया जा सकता है।

21 उम्मीदवारों के बीच हुआ मुकाबला

इस बार छात्रसंघ के चार पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे।

  • अध्यक्ष पद: 8 उम्मीदवार
  • उपाध्यक्ष पद: 5 उम्मीदवार
  • सचिव पद: 4 उम्मीदवार
  • संयुक्त सचिव पद: 4 उम्मीदवार

मुख्य मुकाबला तीन दलों के बीच

चुनाव में मुख्य मुकाबला आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी, कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई, और वाम दलों के गठबंधन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) व स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीच था।

नतीजों में देरी की वजह

हालांकि, चुनाव के नतीजे 28 सितंबर को घोषित किए जाने थे, लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के कारण इसमें देरी हुई। अब, नतीजों की घोषणा के साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्र राजनीति की नई तस्वीर उभरकर सामने आई है।