newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: राहुल गांधी के दौरे से पहले गुजरात में कांग्रेस को झटका, युवा शाखा के अध्यक्ष ने ये आरोप लगाकर दिया इस्तीफा

दरअसल, राहुल गांधी के गुजरात दौरे से पहले कांग्रेस के युवा शाखा अध्यक्ष विश्वनाथ वघेल ने इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में पैसे लेकर पद बांटे जा रहे हैं। जिससे व्यथित होकर अब उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। राहुल गांधी के गुजरात दौरे से पहले कांग्रेस में तूफान आ गया है। वो भी ऐसे वक्त में जब इस वर्ष के अंत में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से सूबे में कांग्रेस नेताओं की आमद में रफ्तार भी देखने को मिल रही है, ताकि प्रदेश में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सकें, लेकिन वर्तमान में प्रदेश की पार्टी इकाई की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि स्थिति किसी भी तरह से दुरूस्त नहीं हुई है।

दरअसल, राहुल गांधी के गुजरात दौरे से पहले कांग्रेस के युवा शाखा अध्यक्ष विश्वनाथ वाघेला ने इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में पैसे लेकर पद बांटे जा रहे हैं। जिससे व्यथित होकर अब उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक शर्मा ने भी बीते शनिवार को इस्तीफा दे दिया था।पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। खासकर जब से गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को अलविदा कहा है। ध्यान रहे कि उनके इस्तीफे के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के दर्जनों नेताओं ने पार्टी आलाकमन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

आपको बता दें कि आज गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर मेे अपने समर्थकों संग शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बीच वे अपनी पार्टी के गठन का भी ऐलान कर सकते हैं। ध्यान रहे कि गुलाम की जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक मैदान में बेहद ही गहरी पैठ है।  ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वे आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपना हाथ आजमा सकते हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों जब गुलाम ने कांग्रेस को अलविदा कहा था तो उन्होंने राहुल गांधी को एक अपरिपक्व नेता बताया था। साथ ही पार्टी आलाकमान पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। जिसे लेकर बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी। ध्यान देने वाली बात है कि जब से गुलाम ने कांग्रेस को अलविदा कहा है, तब से पार्टी में इस्तीफों की बयार बह रही है। अब ऐसी स्थिति मेंं आगामी दिनों में कांग्रेस की स्थिति राजनीतिक मोर्चे पर कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिेए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिेए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम