newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP’s Hindu Candidate Ahead Of 11 Muslims In Kundarki : कुंदरकी में बीजेपी के रामवीर ठाकुर ने 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए खिलाया कमल!

BJP’s Hindu Candidate Ahead Of 11 Muslims In Kundarki : कुंदरकी में अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी के रामवीर ठाकुर लगभग 70 हजार वाटों से आगे हैं जबकि सपा के बड़े नेता हाजी मोहम्मद रिजवान बमुश्किल 10 हजार वोट का आंकड़ा पार कर सके हैं। बढ़त को देखते हुए रामवीर ठाकुर की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों के अभी तक जो रुझान सामने आए हैं वो बेहद ही चौंकाने वाले हैं। मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से इस बार सपा, बीएसपी समेत अन्य पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 11 मुस्लिम कैंडिडेट्स ने पर्चा भरा था। इन सबके बीच बीजेपी ने हिंदू उम्मीदवार पर भरोसा जताते हुए रामवीर ठाकुर को टिकट दी थी। रुझानों में रामवीर ठाकुर सभी कैंडिडेट्स को पछाड़ते हुए बढ़त बनाए हुए हैं और उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।

कुंदरकी में अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी के रामवीर ठाकुर लगभग 70 हजार वाटों से आगे हैं जबकि सपा के बड़े नेता हाजी मोहम्मद रिजवान बमुश्किल 10 हजार वोट का आंकड़ा पार कर सके हैं। लगभग 40 साल से राजनीति में सक्रिय सपा के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान इससे पहले 2012 और 2017 के चुनावों में लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं। इस सीट पर बीएसपी की टिकट पर रफ़्तुल्लाह जान, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से हाफिज वारिस और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू समेत कुल 11 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे थे। इन सबके बीच में बीजेपी ने एक मात्र हिंदू उम्मीदवार रामवीर ठाकुर को टिकट देकर बहुत जबर्दस्त रणनीति चली।

दरअसल दूसरी पार्टियों के मुस्लिम कैंडिडेट्स के चलते मुस्लिम वोट बंट गया जबकि एक मात्र हिंदू कैंडिडेट होने का बीजेपी के रामवीर ठाकुर को फायदा मिला। इस बात का नतीजा वो हुआ जिसकी अखिलेश यादव या मायावती ने कल्पना भी नहीं की होगी। रामवीर ठाकुर ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके में 11 मुस्लिमों उम्मीदवारों के बीच बीजेपी का परचम लहराते हुए भगवा झंडा लहराने जा रहे हैं, लगभग 70 हजार वोटों से बढ़त को देखते हुए उनकी जीत पक्की मानी जा रही है।