newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact-Check: पीएम मोदी के भाषण में ‘फूट और लूट’ पर कांग्रेस ने काटा बवाल, वीडियो की ये है सच्चाई

Congress : अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों की जमात में शुमार हैं, तो संभवत आपकी नजर उस वीडियो पर जरूर गई होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज इतना कहते ही सुने जा रहे हैं कि “फूट डालो और राज करो”।

नई दिल्ली। सोचकर ही हैरानी होती है कि आखिर कैसे देश की सबसे पुरानी कांग्रेस अपने स्तर को इस कदर नीचे गिरा सकती है? आखिर कैसे देश की सबसे पुरानी पार्टी अपने उसूलों और सिद्धांतों का पलीता लगाने पर आमादा हो सकती है? आखिर कैसे देश की सबसे पार्टी महज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने के ध्येय से अपने पुरखाओं के सिद्धांतों को ठेंगा दिखा सकती है। सच में…सात दशकों तक देश की रहनुमाई करने वाली कोई पार्टी महज सत्ता का स्वाद चखने के लिए अपने तमाम उसूलों का पलीता लगा चुकी है। विश्वास नहीं होता। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर कांग्रेस ने ऐसा क्या कर दिया जिस पर विश्वास करना मुश्किल है। तो चलिए हम आपको पूरी वस्तुस्थिति के बारे में विस्तृत रूप से बताए चलते हैं।

तो अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों की जमात में शुमार हैं, तो संभवत: आपकी नजर उस वीडियो पर जरूर गई होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज इतना कहते ही सुने जा रहे हैं कि “फूट डालो और राज करो”। ध्यान रहे कि पीएम मोदी इस वीडियो में सिर्फ उक्त वाक्य का उच्चारण ही करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो एक शब्द भी कहते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। अब बतौर दर्शक जब आपकी नजर भी इस वीडियो पर गई होगी तो आपके भी होश फाख्ता हो गए होंगे। आप सोच रहे होंगे कि आखिर हमारे प्रधानमंत्री को ऐसा क्या हो गया कि एकदम से ऐसी बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं।

अब स्वाभाविक है कि महज पीएम मोदी ही नहीं, बल्कि कोई भी देश के प्रधानमंत्री अगर ऐसे बयान देंगे, वो भी सार्वजनिक मंच से, तो जाहिर है कि आपका ही नहीं, बल्कि किसी के भी होश फाख्ता हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्थिति में भी हुआ।


लोगों की जैसी ही नजर उनके द्वारा दिए गए कथन पर गई तो लोगों के होश ही फाख्ता हो गए और हैरानी की बात यह रही कि यह वीडियो किसी और ने नहीं, बल्कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किए थे, जिसके बाद पल भर में ही इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा कर रख दिया कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन नहीं….पर्दे के पीछे की सच्चाई कुछ और ही थी…जिसके बारे में हम आपको आगे की रिपोर्ट में पूरे तफसील से बताएंगे। लेकिन उससे पहले देखिए ये वीडियो…।

देखिए यह वीडियो..


तो अगर आपने ये वीडियो देख लिया हो तो उम्मीद है कि आप आधी से ज्यादा कहानी बिना कहे ही समझ गए होंगे। वैसे भी कहते हैं कि शब्दों से ज्यादा प्रभाव दृश्यों में होता है। खैर, छोड़िए उन बातों को। अब आपको बताते हैं कि आखिर पूरे माजरे की हकीकत क्या है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों उत्तराखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। अब आपको तो पता ही है कि उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। अब किसी सूबे में चुनाव हो रहे हों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को लताड़ न लगाए। ऐसा भला मुमकिन है क्या। तो जवाब बिल्कुल स्पष्ट है, बिल्कुल भी नहीं, तो इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था, लेकिन कांग्रेस से ही जुड़े कुछ लोगों ने उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए वीडियो गलत तरह से एडिट कर सोशल मीडिया पर प्रचारित करना शुरू कर दिया। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि अब कैसे कांग्रेस सत्ता का जायका चखने के लिए नीति विरूद्ध काम करने पर आमादा हो चुकी है।