नई दिल्ली। कर्नाटक में सियासी हलचल जो इतने दिन से चली आ रही थी अब थम गई है। मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया ने आज शपथ ग्रहण की और साथ में डीके शिवकुमार ने भी शपथ ली। शिवकुमार उपमुख्यमंत्री का पद संभालने के साथ ही राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष भी बने रहेंगे। आज सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल रहे। बता दें कि जिस वक्त शपथ ग्रहण के बाद राहुल गांधी भाषण दे रहे थे तब उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही ये भी कहा कि कांग्रेस झूठे वादे नहीं करती है।
हम झूठे वादे नहीं करते हैं। कर्नाटक की नई कांग्रेस सरकार पहली कैबिनेट में 5 वादे पूरे करेगी।
जो हम कहते हैं, वो हम कर दिखाते हैं। pic.twitter.com/TH2OfGKXDT
— Congress (@INCIndia) May 20, 2023
इसके साथ ही राहुल गांधी ने ये भी कहा कि हमने जो भी पांच वादे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान किए थे, वे अगले एक-दो घंटे में पूरे कर दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें हमने नफरत को मिटाया और मोहब्बत जीती। नफरत के बाजार में कर्नाटक की जनता ने हर जगह मुहब्बत की दुकानों को खोल डाला है। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंच से ऐलान करते हुए कहा, ”हमने आपसे 5 वादे किए थे। मैंने कहा था कि हम झूठे वादे नहीं करते हैं। हम जो कहते हैं वह करते हैं। 1-2 घंटे में कर्नाटक सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी और उस मीटिंग में ये 5 वादे कानून के रूप में निकलकर आपके सामने आएंगे।”
— Congress (@INCIndia) May 20, 2023
गौर करने वाली बात ये है कि कर्नाटक में इस शपथ ग्रहण समारोह में भारी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”कर्नाटक की जनता को मैं दिल से और कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रिया अदा करता हूं। आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया। पिछले 5 सालों में आपने कौन सी मुश्किलें सही यह आप और हम जानते है। मीडिया में लिखा गया कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी क्यों जीती। इस जीत का सिर्फ एक कारण है और वह है कांग्रेस कर्नाटक के गरीबों, पिछड़ों, दलितों के साथ हमेशा खड़ी रही है, आगे भी पार्टी दलितों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।